Manipur Violence के बीच फंसे यूपी के 60 छात्र, सीएम योगी ने फंसे छात्रों को बचाने के दिए निर्देश

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मणिपुर में फंसे यूपी के लोगों की मदद के लिए निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश के लोगों को वापस लाने के लिए हरसंभव प्रयास किए जाने चाहिए।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मणिपुर हिंसा में फंसे यूपी के लोगों की मदद की अपील का संज्ञान लेते हुए गृहविभाग को निर्देश दिया है। इसके लिए प्रदेश के राहत आयुक्त कार्यालय को मणिपुर सरकार से समन्वय की जिम्मेंदारी सौंपी गई है। इसके लिए प्रदेश के राहत आयुक्त कार्यलय को मणिपुर सरकार से समन्वय की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

वहीं मुख्यमंत्री के निर्देश पर सचिव संजय प्रसाद ने कि मणिपुर के मुख्य सचिव से वार्ता कर संभव मदद का अनुरोध किया है। बता दें कि मणिपुर में प्रदेश के 80 से अधिक युवा भी फंसे हुए हैं। इन युवाओं की धड़कन हर समय बढ़ती ही जा रही है। क्योंकि हिंसा की आंच वहां के शिक्षण संस्थानों तक पहुंच रही है। इतना ही नहीं एनम आईटी इंफाल के पास भी फायरिंग और बमबारी हुई है। छात्रों को रात में लाइट बंदकर रहने और बाहर न निकलने के निर्देश दिए गए हैं।

Exit mobile version