Raebareli News: सोनिया गांधी के गढ़ में गरजेंगे योगी, मुख्यमंत्री के एक दिवसीय दौरे को लेकर बीजेपी के मंत्रियों ने की प्रेस वार्ता

सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र रायबरेली में सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने एक दिवासीय दौरे के तहत 25 तारीख को जीाईसी के मैदान में जनसभा करेंगे। रायबरेली के प्रथम चरण मतदान को लेकर 4 मई को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई है। जनपद में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आना यह बड़ी बात मानी जा रही है और कहा जा रहा है कि चुनाव का समीकरण भी बदल सकता है। योगी आदित्यनाथ के दौरे को लेकर रायबरेली का जिला प्रशासन अलर्ट हो चुका है।

भाजपा के मंत्रियों ने इसी के चलते आज पत्रकार वार्ता कर इसकी जानकारी दी। बताते चले कि भारतीय जनता पार्टी नगर निकायों के चुनावों को आगामी लोकसभा चुनावों के लिए सेमी फाइनल मानकर चल रही है।जिससे वो प्रदेश की अधिकतर निकाय पदों पर जीत का परचम लहराने के लिए किसी भी तरह की कोई कोर कसर नही छोड़ना चाहती।जंहा इसको लेकर कार्यकर्ता जमीन और उतरकर अपना पसीना बहा रहे है वही मंत्रियों का भी लगातार दौरा है। कल मंगलवार को इसी कड़ी में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शहर के राजकीय इंटर कालेज में एक जनसभा को संबोधित करेंगे।इसको लेकर जिला प्रशासन व जिला भाजपा संगठन ने तैयारियां शुरू कर दी है।इसी की जानकारी देने के लिए आज जिले से स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री दिनेश सिंह,दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री वीरेंद्र तिवारी व सदर भाजपा विधायिका अदिति सिंह ने शहर के एक होटल में पत्रकार वार्ता कर मुख्यमंत्री के आगमन की जानकारी दी और ये भी दावा किया कि जनसभा में लाखों का जनसमूह उपस्थित होगा।

चलिए आपको बताते हैं कि जनपद में नदर निकाय चुनाव की स्थिति क्या है

  1. जिले में कुल नगर पालिका परिषद की संख्या-01
  2. कुल नगर पंचायत की संख्या-09
  3. जिले के सभी निकायों में कुल मतदाताओं की संख्या-319617
  4. जिले के सभी निकायों में कुल महिला मतदाताओं की संख्या-155654
  5. जिले के सभी निकायों में कुल पुरुष मतादातओं की संख्या-163963

नगर पालिका परिषद सीट पर पार्टियों के उम्मीदवार

वहीं आपको बता दें की यहां भाजपा की तरफ से शानलिनी कनौजिया प्रत्याशी हैं, तो सपा से पारसनाथ को टिकट दिया गया है। कांग्रेस ने सत्रोहन सोनकर को उम्मीदवार बनाया है। जबकि बीएसपी से जगजीवन राम वाडले को टिकट दिया गया है। जिले में मुख्यमंत्री के प्रोग्राम को लेकर सदर विधायक अदिति सिंह अपने कार्यकर्ताओं के साथ दौरे कर रही हैं। स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री दिनेश प्रताप सिंह और उनके बेटे पियूष प्रताप सिंह ब्लाक प्रमुख हरचंदपुर चुनाव प्रचार में घर-घर जाकर पार्टी प्रत्याशी शालिनी कनौजिया के लिए वोट मांग रही हैं।

Exit mobile version