CM Yogi Press Conference: सीएम योगी ने गिनाई सरकार की उपलब्धियां, कहा-“जनता से किया हर वादा किया पूरा”

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान में जुटी भारतीय जनता पार्टी यूपी में पांच फरवरी को संकल्प पत्र जारी करेंगी। विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण की वोटिंग से ठीक पहले आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनवाईं। सीएम योगी ने कहा कि पिछले दो साल से कोरोना वायरस महामारी सरकार के लिए चुनौती बनी हुई है। उन्होेने कहा कि सरकार ने तुरंत और जरूरी कदम उठाकर कोरोना को बढ़ने से रोका है। अब तक राज्य में 70 फीसदी जनता को कोरोना की दोनों वैक्सीन लगाई जा चुकी हैं। कोरोना प्रबंधन के मामले में यूपी देश के लिए एक उदाहरण है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीएम योगी के साथ यूपी प्रभारी अनुराग ठाकुर और उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा भी मौजूद रहे।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश के 40 लाख श्रमिक जो रोजी-रोटी के लिए बाहर गए थे, उन्हें सकुशल लाने का प्रबंधन और उनके भरण-पोषण का पूरा ध्यान हमारी सरकार ने पहली कोरोना वेव में किया था। उन्होंने कहा कि जिस उत्तर प्रदेश में पुलिस रिफार्म एक सपना था, क्योंकि कोई सोचता ही नहीं था। सत्ता में आने के बाद पुलिस राजनीतिक एजेंडा का हिस्सा हो जाता था। हमने डेढ़ लाख पुलिस की निष्पक्ष तरीके से भर्ती का काम पूरा किया।

योगी ने आगे कहा, ‘’पांच साल पहले जनता से जो वादे किए थे, वो सब पूरे किए गए हैं। हमारी सरकार ने 5 साल के कार्यकाल में मील के पथर गढ़े हैं। कोरोना में उत्तर प्रदेश में 551 से अधिक ऑक्सीजन प्लांट स्थापित हुए हैं। थर्ड वेव को हम पूरी तरह नियंत्रित कर चुके हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘’यूपी में प्रति व्यक्ति आय में बढ़ोतरी हुई। आज प्रति व्यक्ति आय 94 हजार तक पहुंच गई है। कोविड के बावजूद बजट 6 लाख तक पहुंचा। निवेश के अच्छे गंतव्य के रूप में प्रदेश ने लंबी छलांग लगाई है। आज प्रदेश इज़ ऑफ डूईंग बिजनेस में नम्बर दो पर है।’’

Exit mobile version