Rampur By Election: BJP कैंडिडेट आकाश सक्सेना को नवाब काजिम ने दिया समर्थन तो कांग्रेस ने उठाया ये कदम

रामपुर विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव मे भाजपा प्रत्याशी आकाश सक्सेना का समर्थन करने वाले नवाब काजिम अली को कांग्रेस ने पार्टी से निकाल दिया है। पूर्व विधायक श्याम किशोर शुक्ला ने बताया कांग्रेस नेता नवाब काजिम अली को पार्टी ने छह साल से निकाल दिया है। बता दें कि रामपुर में भाजपा और सपा की सीधी टक्कर है। यहां कांग्रेस और बसपा ने उपचुनाव से दूरी बना रखी है।काजिम अली की आजम खान से सियासी दुश्मनी भी मानी जाती है।

यही कारण है कि काजिम ने सपा प्रत्याशी को हराने के लिए पूरी जोर अजमाइश में जुटे हैं। इसी के चलते कांग्रेस के काजिम ने भाजपा प्रत्याशी आकाश सक्सेना का खुलकर समर्थन किया था। भाजपा प्रत्याशी आकाश सक्सेना का खुलकर समर्थन किया था। भाजपा प्रत्याशी आकाश सक्सेना बीति शुक्रवार देर रात पूर्व मंत्री नवेद मियां के आवास नूर महल पहुंचे थे।

बता दें कि नवाब काजिम अली को कांग्रेस से निकाले जानें को लेकर पार्टी की तरफ से एक लेटर जारी किया गया है। जिसमें कहा गया कि, कांग्रेस अनुशासन समिति के संज्ञान में आया है कि आप विधानसभा उप चुनाव 2022 में रामपुर विधानसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी को समर्थन दे रहें है। आपका यह कृत्य घोर अनुशासनहीनता की परिधि में आता है। इसलिए आपको तत्काल प्रभाव से कांग्रेस पार्टी से 6 वर्षों के लिए निष्कासित किया जाता है।

Exit mobile version