Conversion Racket: क्यों लग सकता धर्मांतरण के आरोपी शाहनवाज ऊर्फ बद्दो पर NSA ?

युवाओं का धर्मांतरण के आरोपी शाहनवाज ऊर्फ बद्दो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बद्दो को महाराष्ट्र से अरेस्ट किया गया था। अब आरोपी पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून यानी NSA लगाया जा सकता है। पुलिस को बद्दो के खिलाफ कई सबूत मिले हैं,, जिनको मद्देनजर रखते हुए उसके खिलाफ NSA लगाने की कार्रवाई हो सकती है। ये जानकारी गाजियाबाद सिटी के डीसीपी ने दी है।

बद्दो को पाकिस्तानी कनेक्शन

गाजियाबाद पुलिस ने शाहनवाज उर्फ बद्दो के मोबाइल फोन से छह ईमेल आईडी चलाना बताया गया है। जिस में से एक ईमेल आईडी पाकिस्तान से मेल आए हुए हैं और साथ ही साथ 30 मोबाइल नंबर ऐसे मिले हैं जो पाकिस्तान से कनेक्टेड है पुलिस ने बद्दो से बरामद मोबाइल फोन और सीपीओ फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिए हैं।डीसीपी निपुण अग्रवाल का कहना है पर्याप्त सबूत मिलने पर बद्दो पर NSA कार्रवाई करेगी। आपको बता दें कल ही गाजियाबाद पुलिस ने बद्दो को कोर्ट मैं पेश किया था कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है।

कुरान पढ़ने से गेम जीतने में मिलेगी मदद

खबरों के मुताबिक जिस गेम के जरिए ये गेमिंग एप काम करता था उसका डेवलपर वह खुद था। वह गेम खेलते वक्त चीटिंग करके खुद को टॉप पर रखा करता था। गेम के कई लेवल थे। इस गेम में अंतिम लेवल ICE BOX था। शाहनवाज युवाओं को फंसाने के लिए उन्हें गेम में कभी जीतने ही नहीं देता था। जब वह सारे युवक हार जाते तो वह उन्हें कुरान पढ़ने के लिए कहता था। वह उन्हें कहता कि ये सब अल्लाह कराता है। वह युवको से कहता जो कुरान पढ़ेगा वो गेम जीतेगा।

 

Wrestler Protest: साक्षी मलिक की शादी की तस्वीर में दिखे बृजभूषण, यूजर ने उठाया सवाल तो चिनमई श्रीपदा ने किया बचाव

Karnataka Election 2023: प्रधानमंत्री मोदी को राहुल गांधी से सीखना चाहिए.. बहन प्रियंका गांधी ने कही ये बात

Exit mobile version