Corona Live case : पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2 लाख 55 हजार 874 नए मामले सामने आए, 614 लोगों की गई जान

नई दिल्ली । देश में जारी कोरोना संकट के बीच आज संक्रमित मरीजों की संख्या में भारी गिरावट देखी गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक देश में बीते 24 घंटे में 2 लाख 55 हजार 874 नए मामले सामने आए हैं जो कि सोमवार की तुलना में 50,190 कम हैं।

वहीं बीते 24 घंटे में 614 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। सबसे अधिक चिंता करने वाली बात यह है कि देश में अब भी 22 लाख से अधिक लोग (22,36,842) संक्रमित हैं। हालांकि इस दौरान 2 लाख, 67 हजार 753(2,67,753) लोग स्वस्थ भी हो गए। देश में दैनिक पॉजिटिविटी रेट घटकर अब 15.52 फीसदी हो गई है।

Exit mobile version