नई दिल्ली। भारत की मेजबानी में क्रिकेट का महाकुंभ यानी वनडे वर्ल्ड कप खेला जा रहा है. इस आईसीसी टूर्नामेंट में शुरुआती 12 मुकाबले खेले जा चुके हैं. आज राष्ट्रीय राजधानी के अरुण जेटली स्टेडियम में 2019 की विजेता टीम इंग्लैंड और अफगानिस्तान के बीच मुकाबला होने वाला है. मैच के लिए टॉस का सिक्का उछाला जा चुका है, जिसको इंग्लिश बल्लेबाज जोस बटलर ने जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और अफगानिस्तान के कप्तान हसमतुल्लाह शाहिदी को बल्लेबाजी का न्यौता दिया.
ये है दोनों टीमों के पॉइंट टेबल का हाल
अगर वर्ल्ड कप में इंग्लैंड और अफगानिस्तान की रैंकिंग की बात करें तो ये क्रमशः 5वें और 10वें नंबर पर हैं. अफगानिस्तान अपने दोनों मैच हारकर इस टेबल में अंतिम पायदान पर है, जबकि इंग्लैंड दो में से एक मैच जीतकर 5वें क्रम पर स्थित है. वहीं अगर पॉइंट टेबल के टॉप तीन टीमों की बात करें तो सबसे उपर भारत 6 पॉइंट के साथ दूसरे नंबर पर न्यूजीलैंड 6 पॉइंट के साथ और तीसरे नंबर पर साउथ अफ्रीका 4 पॉइंट के साथ है. भारत का रनरेट न्यूजीलैंड से बेहतर है.
भारत का पाकिस्तान पर अजेय रिकॉर्ड
बता दें कि 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत-पाक मैच खेला गया. इस मैच के साथ ही वर्ल्ड कप में पाकिस्तान पर भारत का रिकॉर्ड अजेय का रहा. इस शानदार रिकॉर्ड को टीम इंडिया इस मैच में भी बरकरार रखने में कामयाब रही. दरअसल दोनों टीमें वर्ल्ड कप में अब तक 8 बार आमने-सामने हुई हैं और सभी बार टीम इंडिया ने शानदार जीत दर्ज की है.
यह भी पढ़ें- फिलिस्तीन के बाद अब सीरिया बन रहा इजरायल का शिकार, रॉकेट दागने से एयरपोर्ट का परिचालन प्रभावित
ऐसे हारी पाकिस्तानी क्रिकेट टीम
कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और पाकिस्तान को बल्लेबाजी का न्यौता दिया था. पहले बैटिंग करते हुए पाकिस्तान की शुरुआत काफी शानदार रही. विरोधी टीम ने अपना पहला विकेट 41 रन पर खोला. इसके बाद दूसरा झटका 73 रन पर लगा और फिर 155 रन पाक के 3 विकेट गिर चुका था, लेकिन फिर, 36 रन के अंदर पाक टीम ने अपने सारे विकेट खो दिए. पड़ोसी मुल्क सिर्फ 42.5 ओवर की बल्लेबाजी कर सकी और स्कोर बोर्ड पर 191 रन ही खड़ा कर सकी.