Champions Trophy 2024 : आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के शेड्यूल का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। यह टूर्नामेंट पाकिस्तान में खेला जाना है, इसके लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड जमकर तैयारी कर रहा है। इन सबके बीच हाल ही में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने ऐसी हरकत की जिससे काफी बवाल मच गया। दरअसल, पीसीबी ने टूर्नामेंट की ट्रॉफी के दौरे का ऐलान किया था। यानी इस ट्रॉफी को अलग-अलग जगहों पर फैंस के बीच ले जाया जाएगा।
पीसीबी के शेड्यूल के मुताबिक ट्रॉफी को स्कार्दू, मुर्री, हुंजा और मुजफ्फराबाद जैसी जगहों पर जाना था। इनमें से स्कार्दू, हुंजा और मुजफ्फराबाद पीओके (पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर) में आते हैं। ऐसे में अब आईसीसी ने बड़ा फैसला लिया है। चैंपियंस ट्रॉफी पर आईसीसी का बड़ा ऐलान रिपोर्ट्स के मुताबिक बीसीसीआई सचिव जय शाह ने ट्रॉफी को पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के शहरों का दौरा कराने के कदम पर कड़ी आपत्ति जताई थी और इसकी निंदा की थी। ऐसे में अब ICC ने कोई बड़ा ऐलान नहीं किया है।
यह भी पढ़ें : कौन हैं कानपुर के दामाद, जिन्हें डोनाल्ड ट्रंप ने सौंपी अमेरिका की सबसे बड़ी कुर्सी
अब चैंपियंस ट्रॉफी पीओके का दौरा नहीं करेगी। ICC ने नए शहरों के नामों का ऐलान किया है, इस बार ICC द्वारा चुने गए नए शहरों में PoK का कोई शहर शामिल नहीं है। ICC के नए शेड्यूल के मुताबिक, चैंपियंस ट्रॉफी 16 नवंबर को इस्लामाबाद, 17 नवंबर को तक्षशिला और खानपुर, 18 नवंबर को एबटाबाद, 19 नवंबर को मुर्री, 20 नवंबर को नथिया गली और 22 से 25 नवंबर तक कराची का दौरा करेगी। इसके बाद ट्रॉफी को बाकी 7 देशों में भेजा जाएगा, जो इस टूर्नामेंट में खेलेंगे। इसमें भारत का नाम भी शामिल है। चैंपियंस ट्रॉफी का दौरा भारत में 15 जनवरी 2025 से 26 जनवरी 2025 तक चलेगा, जिसके बाद ट्रॉफी वापस पाकिस्तान चली जाएगी, क्योंकि वह टूर्नामेंट का मेजबान है।