न्यूजीलैंड के ‘गदर’ से टीम इंडिया बूरी तरह धराशाही, 94 साल बाद इस कारनामे से मची सनसनी

India vs New Zealand: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली गई तीन टेस्ट मैच की सीरीज का आखिरी मुकाबला मुम्बई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया। न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को 25 रन से हराकर श्रृंखला 3-0 से अपने नाम कर ली।

India vs New Zealand

India vs New Zealand

नई दिल्ली। भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के बीच खेली गई तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में रोहित शर्मा एंड कंपनी बुरी तरह से पिट गई। मुम्बई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन टीम इंडिया को न्यूजीलैंड ने 25 रनों से शिकस्त देकर 3-0 से सीरीज पर कब्जा जमा लिया। कीवी टीम की तरफ से एजाज पटेल ने शानदार बॉलिंग करते हुए दोनों पारियों में 11 विकेट अपने नाम किए। जबकि टीम इंडिया के लिए पंत ने सबसे ज्यादा 64 रन बनाए। विराट कोहली का बल्ला फिर नहीं चला। सरफराज खान ने भी निराश किया। यशस्वी जायसवाल भी फिरकी के आगे नाचते नजर। रवींद्र जडेजा, आर अश्विन भी बल्ले से कुछ खास नहीं कर पाए।

न्यूजीलैंड ने पहली पारी में बनाए 235 रन

न्यूजीलैंड ने तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बनाई हुई थी। ऐसे में सबकी नजर मुम्बई े टेस्ट पर टिकी थी। कीवी टीम के कैप्टन ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का निर्णय लिया। स्पिट ट्रैक पर कीवी बैटर्स संघर्ष करते नजर आए और पहली पारी में 235 रन बनाए। कीवियों की ओर से डेरिल मिचेल ने सबसे ज्यादा 82 रन बनाए। इसके अलावा विल यंग ने 71 रन की पारी खेली। डेवोन कॉनवे ने 15, कप्तान टॉम लाथम ने 28 रन, रचिन रवींद्र पांच रन बनाए। ब्लंडेल खाता भी नहीं खोल सके। ग्लेन फिलिप्स भी 17 रन ही बना सके। सोढ़ी ने सात रन बनाए, जबकि हेनरी खाता भी नहीं खोल सके। एजाज पटेल भी सिर्फ सात रन ही बनाए और न्यूजीलैंड की पारी को 235 रन पर पवेलियन लौट गई। भारत की ओर से रवींद्र जडेजा ने पांच विकेट और वॉशिंगटन सुंदर ने चार विकेट झटके। आकाश दीप को एक विकेट मिला।

टीम इंडिया ने पहली पारी में बनाए 263 रन बनाए

भारत ने शुक्रवार को पहली पारी का आगाज किया। 86 रन पर रोहित शर्मा, विराट कोहली, मोहम्मद सिराज और यशस्वी जायसवाल पवेलियन लौट गए। शनिवार को भारतीय टीम ने 86 रन से आगे खेलना शुरू किया और 177 रन बनाने में बाकी छह विकेट गंवा दिए। शुभमन गिल और ऋषभ पंत ने आज भारतीय पारी को आगे बढ़ाया और आक्रामक बल्लेबाजी की। दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 96 रन की साझेदारी निभाई। पंत ने 60 रन बनाए। जबकि शुभमन गिल ने 90 रन की पारी खेली। रवींद्र जडेजा 14 रन, रविचंद्रन अश्विन छह रन बनाकर आउट हुए। सरफराज खान और आकाश दीप खाता नहीं खोल सके। वॉशिंगटन सुंदर नें चार चौके और दो छक्कों की मदद से 38 रन बनाकर नाबाद रहे। टीम इंडिया पहली पारी में 263 रन बनाए। न्यूजीलैंड की ओर से एजाज पटेल ने पांच विकेट लिए। वहीं, मैट हेनरी, ग्लेन फिलिप्स और ईश सोढ़ी को एक-एक विकेट मिला।

यह भी पढ़े: “मठाधीश बाटेंगे और काटेंगे…” उपचुनाव से पहले सपा का नया पोस्टर, सियासी हलचल तेज!

टीम इंडिया के बैटर्स ने किया सरेंडर

न्यूजीलैंड की दूसरी पारी की शुरूआत अच्छी नहीं हुई। कीवियों के लिए विल यंग ने सबसे ज्यादा रन बनाए। उन्होंने 51 रनों की शानदार पारी खेली। उनके अलावा कॉनवे ने 22, मिचेल ने 21 और फिलिप्स ने 26 रन बनाए। भारत के लिए जडेजा ने पांच, अश्विन ने तीन विकेट चटकाए। वहीं, आकाश दीप और सुंदर को एक-एक विकेट मिला। न्यूजीलैंड की दूसरी पारी 171 रन पर सिमट गई। ऐसे में टीम इंडिया को जीत के लिए 147 रन बनाने थे। टीम इंडिया के बल्लेबाज दूसरी पारी में सरेंडर कर दिया और सिर्फ 121 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इस तरह से न्यूजीलैंड ने मुम्बई टेस्ट 25 रनों से जीत लिया। भारत ने अब तक देश में 65 टेस्ट सीरीज खेली थीं, जिसमें एक भी श्रृंखला टीम इंडिया नहीं हारी। 94 साल के टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहली बार भारतीय टीम टेस्ट सीरीज अपने घर पर हारी है। न्यूजीलैंड की इस जीत के असल में सभी 15 खिलाड़ी नायक बनकर उभरे।

ढाई दिन के खेल में गिरे 30 विकेट

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए वानखेड़े टेस्ट मैच में ढाई दिन के अंदर 30 विकेट गिरे। स्पिन ट्रैक पर दोनों टीम के बैटर्स जूझते नजर आए। भारत की तरफ से रवींद्र जडेजा ने 10 विकेट अपने नाम किए तो वहीं न्यूजीलैंड के लिए एजाज पटेल ने 11 विकेट झटके। आर अश्विन को दोनों पारियों में 3 विकेट मिले। वाशिंग्टन सुंदर ने मुम्बई टेस्ट मैच में पांच विकेट लिए। इस मैच में न्यूजीलैंड के लिए बाएं हाथ के स्पिनर एजाज ने शानदार गेंदबाजी की। दूसरी पारी में उन्होंने छह विकेट लिए। पहली पारी में उन्होंने पांच विकेट लिए थे। यानी इस मैच में वह कुल 11 विकेट लेने में सफल रहे। ये वही मैदान है जहां एजाज ने साल 2021 में भारत के खिलाफ टेस्ट में एक ही पारी में सभी 10 विकेट लिए थे।

नहीं चला विराट कोहली-रोहित शर्मा का बल्ला

इस पूरी सीरीज में भारतीय बल्लेबाजों ने निराश किया इसमें सबसे ज्यादा निराशा टीम क कप्तान रोहित शर्मा और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली से मिली। रोहित रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरे तो आक्रामक तेवर में थे जिसके कारण वह आउट भी हो गए। दोनों दिग्गज बल्लेबाज न्यूजीलैंड के खिलाफ दगे कारतूस साबित हुए। इस सीरीज में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-2 बल्लेबाजों में ऋषभ पंत रहे। पंत ने वॉशिंगटन सुंदर के साथ मिलकर भारत की उम्मीदों को जिंदा रखा और 64 रनों की बेमिसाल पारी खेली। पर पंत के आउट होने के बाद भारतीय टीम 24 साल बाद घर में क्लीन स्वीप हुई है। इससे पहले टीम इंडिया साल 2000 में 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में साउथ अफ्रीका के हाथों क्लीन स्वीप हुई थी। तीन या उससे ज्यादा टेस्ट मैचों की होम सीरीज में टीम इंडिया पहली बार क्लीन स्वीप हुई है।

 

 

Exit mobile version