IND vs AUS 5th Test Live Score : भारत ने गंवाया 168 रन पर 9वां विकेट, प्रसिद्ध कृष्णा हुए आउट

सिडनी टेस्ट की पहली पारी में टीम इंडिया मात्र 185 रनों पर सिमट गई। पहले दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने भी अपना एक विकेट गंवा दिया।

IND vs AUS 5th Test Live Score

IND vs AUS 5th Test Live Score : बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का अंतिम मुकाबला सिडनी में खेला जा रहा है। पांचवें टेस्ट के पहले दिन भारत के लिए प्रदर्शन संतोषजनक नहीं रहा, क्योंकि टीम की पहली पारी 185 रनों पर सिमट गई। भारतीय बल्लेबाजी उम्मीद के मुताबिक नहीं रही। हालांकि, स्टंप्स तक बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया को शुरुआती झटका देकर भारतीय खेमे को थोड़ी राहत दी।

IND vs AUS 5th Test Live Score

(13:15 PM) ऑस्ट्रेलिया ने भी गंवाया पहला विकेट

सिडनी टेस्ट के पहले दिन का खेल समाप्त हो चुका है। टीम इंडिया अपनी पहली पारी में 185 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। इस दौरान ऋषभ पंत ने 40 रनों की अहम पारी खेली, जिसमें 3 चौके और 1 छक्का शामिल था। शुभमन गिल ने 20 रन और विराट कोहली ने 17 रन बनाकर आउट होने से पहले अपनी पारी को आगे बढ़ाया। कप्तान जसप्रीत बुमराह ने 22 रनों का योगदान दिया।

(12:50 PM) ऑस्ट्रेलिया को लगा पहला झटका

जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए भारत को पहला विकेट दिलवाया। उन्होंने उस्मान ख्वाजा को महज 2 रन बनाकर आउट किया। इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे ओवर में ही अपना पहला विकेट गंवाया।

(12:15 PM) टीम इंडिया 185 रन पर ऑलआउट
सिडनी में खेले जा रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के पांचवे टेस्ट की पहली पारी में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का दबदबा देखने को मिला। शुक्रवार (03 जनवरी) को शुरू हुए इस मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन बुमराह की कप्तानी में भारतीय टीम केवल 185 रन पर ही ऑलआउट हो गई। इस पारी के दौरान ऑस्ट्रेलिया के स्कॉट बोलैंड ने सर्वाधिक 4 विकेट लिए। वहीं, भारत की तरफ से ऋषभ पंत ने 40 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली।
(12:00 PM) भारत को लगा नौवां झटका

भारत को 168 रन के स्कोर पर नौवां झटका लगा, जब प्रसिद्ध कृष्णा को स्टार्क ने कैच आउट कर दिया। वह केवल तीन रन ही बना सके। इस समय जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज क्रीज पर मौजूद हैं।

(11:59 AM) भारत के 8वें विकेट का हुआ पतन

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट मैच में भारतीय टीम की मुश्किलें बढ़ गई हैं। भारत ने 148 रन के स्कोर पर अपना आठवां विकेट गंवा दिया है। यह झटका वाशिंगटन सुंदर के रूप में लगा है, जिससे टीम इंडिया की स्थिति कमजोर हो गई है।

Exit mobile version