IND Vs ENG 2025: एजबेस्टन में 587 रन बनाकर भी जीत पक्की नहीं ? क्योंकि Shubhman Gill ने करी ये गलती ?

IND Vs ENG 2025: शुभमन गिल का दोहरा शतक, गेंदबाजों की धारदार शुरुआत, फिर भी इंग्लैंड की वापसी का डर क्यों सता रहा है टीम इंडिया को?

IND Vs ENG 2025: शुभमन गिल का दोहरा शतक, गेंदबाजों की धारदार शुरुआत, फिर भी इंग्लैंड की वापसी का डर क्यों सता रहा है टीम इंडिया को? एजबेस्टन में खेले जा रहे भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक पूरी तरह से बाज़ी अपने नाम कर ली है.

कप्तान शुभमन गिल के ऐतिहासिक दोहरे शतक (269 रन) के दम पर ( IND Vs ENG 2025) भारत ने पहली पारी में विशाल 587 रन का स्कोर खड़ा किया और फिर इंग्लैंड की पारी की धमाकेदार शुरुआत को रोकते हुए 77 रन पर ही उनके तीन महत्वपूर्ण विकेट उड़ा दिए. जहां एक तरफ यह स्कोर किसी भी टीम को मजबूत स्थिति में ला सकता है, वहीं दूसरी तरफ पिछले तीन साल के आंकड़े कुछ और ही इशारा कर रहे हैं—और यहीं से शुरू होती है भारतीय फैंस की टेंशन!

इतिहास के आंकड़े क्यों दे रहे टेंशन ?

2022 के बाद से यह चौथा मौका है जब किसी टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ एक पारी में 550 से ज्यादा रन बनाए हैं. लेकिन चौंकाने वाली बात ये है कि इससे पहले के तीनों मौकों पर इंग्लैंड ने मुकाबले जीत लिया था.

2022 रावलपिंडी: पाकिस्तान ने बनाए थे 579 रन — इंग्लैंड की जीत
2022 नॉटिंघम: न्यूजीलैंड ने बनाए थे 553 रन — इंग्लैंड की जीत
2024 मुल्तान: पाकिस्तान ने बनाए थे 556 रन — इंग्लैंड की जीत

इन उदाहरणों से साफ है कि इंग्लैंड की टीम बड़े स्कोर के दबाव में नहीं आती बल्कि आक्रामक ‘बाज़बॉल’ स्टाइल में खेलते हुए टारगेट को भी पीछे छोड़ देती है। यही डर अब भारत के लिए भी खड़ा हो गया है।

टीम इंडिया को बदलना होगा इतिहास !

भारत की शुरुआत गेंदबाजी में दमदार रही है. तेज गेंदबाज आकाश दीप ने शुरुआत में ही बेन डकेट और ओली पोप को एक ही ओवर में चलता किया, जबकि मोहम्मद सिराज ने खतरनाक जैक क्रॉली को पवेलियन भेजा. इससे साफ है कि भारतीय गेंदबाज इंग्लैंड की आक्रामक रणनीति से निपटने के लिए तैयार हैं.

शुभमन गिल की शुभ शुरूआत !

इस मैच में सबसे बड़ी कहानी शुभमन गिल की रही. उन्होंने 269 रन की ऐतिहासिक पारी खेलकर टेस्ट करियर का पहला दोहरा शतक जमाया और भारतीय पारी को उस मुकाम तक पहुंचाया, जहां से जीत की उम्मीद की जा सकती है. उनकी यह पारी भारत की टेस्ट इतिहास की गिनती में शामिल हो सकती है. इस टेस्ट के नतीजा क्या होगा के बारे में तो 587 रन का स्कोर कागज पर जितना मजबूत दिखता है, इतिहास उसे उतना ही डरावना बना देता है.

IND Vs ENG 2025

हालांकि भारत की गेंदबाजी और फिलहाल की स्थिति को देखकर कहा जा सकता है कि टीम इंडिया इस बार इतिहास को बदल सकती है. मगर इंग्लैंड को हल्के में लेना भारी पड़ सकता है. तीसरे दिन का खेल इस टेस्ट मैच की दिशा तय करेगा—क्या भारत इतिहास से सबक लेकर आगे बढ़ेगा या एक बार फिर इंग्लैंड बड़े स्कोर का पीछा कर इतिहास दोहराएगा?

Exit mobile version