IND Vs ENG: हेडिंग्ले टेस्ट में शतक के बाद ICC नियम का तोड़ने की गलती कर बैठे शुभमन गिल. मैच में हुआ बवाल, लग सकता है जुर्माना. भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज की शुरुआत धमाकेदार अंदाज में की है. ( IND Vs ENG ) पहले टेस्ट के पहले ही दिन टीम इंडिया ने 300 रन का आंकड़ा पार कर लिया, जिसमें कप्तान शुभमन गिलऔर सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल की शानदार शतक बनाया है. लेकिन इस कामयाबी के बीच गिल पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं. दरअसल, उन्होंने एक ऐसा काम कर दिया है जिससे उन पर ICC की ओर से भारी जुर्माना लग सकता है.
कप्तान गिल ने ICC का कौन सा नियम तोड़ा ?
मैच के पहले दिन जब शुभमन गिल बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर उतरे तो उन्होंने सफेद मोजों की जगह काले मोजे पहन रखे थे. टेस्ट क्रिकेट में खिलाड़ियों के लिए ड्रेस कोड सख्ती से निर्धारित होता है. ICC के नियम 19.45 के अनुसार, टेस्ट मैच के दौरान खिलाड़ियों को सफेद, क्रीम या हल्के भूरे रंग के मोजे पहनने होते हैं. शुभमन गिल द्वारा काले मोजे पहनना इस नियम का उल्लंघन माना गया है. यह नियम मई 2023 में मैरीलेबोन क्रिकेट क्लब (MCC) की सिफारिश पर लागू किया गया था, जो क्रिकेट के सभी प्रारूपों के नियमों का निर्धारण करता है.( IND Vs ENG )
नियम तोड़ने पर क्या होगी सजा ?
अब सवाल यह है कि गिल पर क्या कोई कार्रवाई होगी? इस मामले में फैसला हेडिंग्ले टेस्ट के मैच रेफरी रिची रिचर्डसन के हाथ में है. यदि रेफरी इस गलती को लेवल 1 अपराध के रूप में दर्ज करते हैं और मानते हैं कि यह जानबूझकर किया गया था, तो गिल को मैच फीस का 10 से 20 प्रतिशत तक जुर्माना देना पड़ सकता है. ( IND Vs ENG )
इससे पहले कितने प्लेयर्स ने तोड़ा ये नियम ?
2018-केएल राहुल ने अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट में गलत हेलमेट पहनने पर 10% जुर्माना.
2016-क्रिस गेल ने बिग बैश लीग में काले बल्ले का इस्तेमाल करने पर कार्रवाई.
2019-इमाम उल हक ने वर्ल्ड कप में अवैध लोगो वाली जर्सी पहनने पर 15% जुर्माना.
2021-जो रूट ने LGBTQ+ समर्थन में रेनबो जर्सी पहनने पर 15% जुर्माना.
अब गिल के साथ क्या होगा ?
शुभमन गिल ने भले ही कप्तान के रूप में अपने पहले टेस्ट में बेहतरीन शतक लगाया हो, लेकिन ICC के नियमों की अनदेखी ने उन्हें मुश्किल में डाल दिया है. अब सबकी नजरें मैच रेफरी के फैसले पर हैं. देखना यह होगा कि इस मामले को गंभीरता से लिया जाता है या गिल को चेतावनी देकर छोड़ दिया जाएगा.
यह भी पढ़े: IND VS ENG: इंग्लैंड में कप्तान गिल कितने असरदार ? हैरान करने वाले आंकड़े आए सामने !