IND vs NZ 2nd Test Day 2 Live Scorecard: पुणे टेस्ट में 156 पर सिमटी टीम इंडिया, सैंटनर ने तोड़ी कमर

IND vs NZ 2nd Test Day 2 Live Scorecard: पुणे टेस्ट में भारत की पहली पारी 156 रनों पर खत्म हो गई, जिससे न्यूजीलैंड को पहली पारी पर 103 रनों की बढ़त मिली..

credit: twitter

IND vs NZ 2nd Test Day 2 Live Scorecard : भारत और न्यूजीलैंड के बीच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट असोसिएशन स्टेडियम (Maharashtra Cricket Association Stadium) में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारतीय बल्लेबाजी पूरी तरह से लड़खड़ा गई है। पुणे टेस्ट में भारत की पहली पारी 156 रनों पर खत्म हो गई, जिससे न्यूजीलैंड को पहली पारी के आधार पर 103 रनों की बढ़त मिली। भारतीय बल्लेबाजों ने कीवी स्पिनरों के खिलाफ आसानी से हार मान ली, खासकर मिचेल सैंटनर की गेंदों का उनके पास कोई जवाब नहीं था। सैंटनर ने भारत के 7 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया।

Virat Kohli ने बनाया बस 1 रन

भारत ने दूसरे दिन 1 विकेट पर 16 रन से खेलना शुरू किया। शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल आसानी से रन बटोर रहे थे, लेकिन शुभमन गिल के आउट होते ही विकेटों का गिरना शुरू हो गया। गिल 30 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। यशस्वी जायसवाल भी 30 रन बनाकर ग्लेन फिलिप्स की गेंद पर आउट हुए। (IND vs NZ) विराट कोहली 1 रन बनाकर मिचेल सैंटनर की गेंद पर बोल्ड हुए, जबकि ऋषभ पंत 18 रन बनाकर ग्लेन फिलिप्स का शिकार बने।

सरफराज खान केवल 11 रन बनाकर मिचेल सैंटनर के हाथों आउट हुए। हालांकि, रवींद्र जडेजा ने 38 रन का योगदान दिया, लेकिन वे भी मिचेल सैंटनर की गेंद पर पवेलियन लौट गए। रविचंद्रन अश्विन ने 4 रन बनाए, जबकि वाशिंगटन सुंदर 18 रन बनाकर नॉटआउट रहे।

IND vs NZ टेस्ट के पहले दिन का हाल 

बता दें, कि पुणे टेस्ट के पहले दिन न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लैथम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। कीवी टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 259 रनों पर ऑलआउट हो गई।  न्यूजीलैंड के लिए ओपनर ड्वेन कॉनवे ने सबसे ज्यादा 76 रन बनाए, जबकि बैंगलुरु टेस्ट के हीरो रचिन रवींद्र ने 65 रनों का योगदान दिया। भारत के लिए वाशिंगटन सुंदर सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने कीवी टीम के 7 बल्लेबाजों को आउट किया, जबकि रविचंद्रन अश्विन ने 3 विकेट चटकाए।

ये भी पढ़ें : पत्नी ने मुश्किल वक्त में दिया साथ… पॉडकास्ट के दौरान Kapil Sharma ने खुद किया खुलासा, बताया कैसे हुए थे Bankrupt

Exit mobile version