T20 Match Cancelled at Lucknow Ekana Stadium: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला बुधवार को खेला जाना था। इस मैच को लेकर फैंस में काफी उत्साह था, लेकिन घने कोहरे ने सारी उम्मीदों पर पानी फेर दिया। विजिबिलिटी बेहद कम होने की वजह से आखिरकार मैच को रद्द करना पड़ा।
मैच की शुरुआत शाम 7 बजे तय थी। तय समय पर दोनों टीमें मैदान में उतरने को तैयार थीं, लेकिन मैदान में चारों तरफ धुंध छाई हुई थी। खिलाड़ियों और अंपायरों के लिए गेंद देख पाना भी मुश्किल हो रहा था। इसी वजह से अंपायर्स ने बार-बार मैदान का जायजा लिया। करीब छह बार निरीक्षण के बाद भी हालात नहीं सुधरे। अंत में रात 9:25 बजे आधिकारिक रूप से मैच रद्द करने का ऐलान कर दिया गया।
मैच रद्द होने की खबर जैसे ही स्टेडियम में फैली, वैसे ही दर्शकों के चेहरे उतर गए। हजारों की संख्या में फैंस मैच देखने पहुंचे थे। कई लोग दूर-दराज के इलाकों से आए थे और घंटों तक स्टेडियम में बैठकर इंतजार करते रहे। लंबे इंतजार के बाद जब मैच रद्द हुआ, तो निराशा साफ दिखाई दी।
स्टेडियम से बाहर निकलते समय फैंस का गुस्सा खुलकर सामने आया। कई लोगों ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई के खिलाफ नारेबाजी की और टिकट का पैसा वापस करने की मांग की। एक न्यूज एजेंसी से बात करते हुए एक फैन ने भावुक होकर कहा कि उसने मैच का टिकट खरीदने के लिए तीन बोरी गेहूं बेच दी थी। उसका कहना था कि अगर मैच नहीं हुआ, तो उसे टिकट के पूरे पैसे वापस मिलने चाहिए।
वहीं कुछ फैंस ने कहा कि टिकट का पैसा मायने नहीं रखता। वे सिर्फ मैच देखना चाहते थे। उनका कहना था कि वे पहली बार स्टेडियम में लाइव मैच देखने आए थे, लेकिन पहला अनुभव ही बेहद खराब रहा। महंगे टिकट खरीदने के बाद भी उन्हें बिना मैच देखे लौटना पड़ा।
कुल मिलाकर, यह मैच फैंस के लिए एक बड़ी निराशा साबित हुआ। मौसम पर किसी का बस नहीं होता, लेकिन बेहतर इंतजाम और स्पष्ट जानकारी की कमी ने दर्शकों की नाराजगी को और बढ़ा दिया। अब सभी की नजरें इस बात पर हैं कि बीसीसीआई टिकट रिफंड को लेकर क्या फैसला लेता है।
