विराट कोहली ने 19 साल के लड़के को मारा कंधा, ICC ने दे डाली ये बड़ी सजा

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन विराट कोहली और सैम कोंस्टास के बीच गरमागरम बहस हुई। अब एक रिपोर्ट में यह कहा जा रहा है कि विराट कोहली को मैच रेफरी द्वारा सजा दी जा सकती है।

Virat Kohli

Virat Kohli : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच का रोमांच शुरू हो चुका है। पहले दिन मेज़बान ऑस्ट्रेलिया ने शानदार शुरुआत की और 6 विकेट खोकर 311 रन बना डाले। इस दौरान ऑस्ट्रेलिया के शुरुआती चार बल्लेबाजों ने अर्धशतकीय पारियां खेली। खासकर डेब्यू करने वाले सैम कोंस्टास ने जबरदस्त प्रदर्शन किया और 60 रनों की तेज पारी खेली।

गौरतलब है कि सैम कोंस्टास की बल्लेबाजी के दौरान मोहम्मद सिराज और विराट कोहली के साथ उनकी बहस भी देखने को मिली। खासकर विराट कोहली के साथ तो माहौल काफी गरम हो गया। दरअसल, जब कोंस्टास अपनी बल्लेबाजी के दौरान उस्मान ख्वाजा की तरफ बढ़ रहे थे, तब उनका टकराव विराट कोहली से हुआ। यह घटना पारी के 10वें ओवर में हुई।

विराट कोहली ने कबूला दोष, मैच रेफरी ने घटाई 20% मैच फीस

मेलबर्न टेस्ट के पहले दिन का खेल समाप्त होने के बाद विराट कोहली को मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट के सामने पेश होना पड़ा, जहां उन्होंने अपनी गलती स्वीकार की। इसके बाद, मैच रेफरी ने विराट कोहली पर जुर्माना लगाया और उनकी 20% मैच फीस काटने का आदेश दिया।

दरअसल, खेल के 10वें ओवर के बाद विराट कोहली और सैम कॉन्स्टस के बीच टकराव हुआ था। विराट दूसरे एंड पर स्लिप की ओर बढ़ रहे थे, जबकि सैम कॉन्स्टस अपना एंड बदल रहे थे। तभी विराट ने सीधे 19 साल के इस युवा बल्लेबाज की ओर बढ़ते हुए उन्हें कंधा मार दिया। इस घटना के बाद कोहली की कड़ी आलोचना की गई।

रवि शास्त्री ने भी की आलोचना

पूर्व भारतीय हेड कोच रवि शास्त्री ने भी विराट कोहली की आलोचना की। शास्त्री, जो इस समय मेलबर्न में कमेंट्री कर रहे थे, ने कहा कि विराट कोहली को इस तरह का व्यवहार नहीं करना चाहिए था। उन्होंने इसे बिल्कुल अनावश्यक बताया। वैसे, यह पहली बार नहीं था जब विराट ने ऑस्ट्रेलिया में किसी विवाद को जन्म दिया। अपने पहले दौरे के दौरान भी विराट ने दर्शकों को अभद्र इशारे किए थे, जिसके बाद उन्हें मैच रेफरी से सजा मिली थी।

यह भी पढ़ें : सपा सांसद इकरा हसन ने इमरान प्रतापगढ़ी संग अफवाहों पर लगाई रोक, शादी को लेकर तोड़ी चुप्पी

सैम कॉन्स्टस की शानदार पारी

विराट कोहली की टक्कर के बावजूद, सैम कॉन्स्टस ने बेहतरीन पारी खेली। 19 साल के इस डेब्यू बल्लेबाज ने बुमराह के खिलाफ दो शानदार छक्के लगाए। कॉन्स्टस ने अपनी पारी में 65 गेंदों पर 60 रन बनाए और इस दौरान उन्होंने उस्मान ख्वाजा के साथ मिलकर 19.2 ओवरों में 89 रनों की साझेदारी की। कॉन्स्टस ने अपनी पहली टेस्ट पारी में ही ऑस्ट्रेलियाई टीम में अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई।

Exit mobile version