नई दिल्ली ऑनलाइन डेस्क। महाराष्ट्र की राजधानी मुम्बई में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां दो युवकों ने 70 साल की बुजुर्ग महिला और उसके बेटे की हत्या कर दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए सीसीटीवी की मदद से दोनों कातिलों को अरेस्ट कर लिया। पूछताछ के दौरान उन्होंने हैरान कर देने वाला खुलासा किया। आरोपियों ने पुलिस को बताया कि महिला और उसके बेटे ने उन्हें घर पर बुलाया। तभी बुजुर्ग महिला और उसके बेटे ने हमें बेडरूम में लेकर गए और शरीरिक संबंध बनाने को कहा। इंकार करने पर वह मारपीट करने लगे। इसी के कारण हमनें दोनों की हत्या कर दी।
कई कहानियां सुनाईं, लेकिन बाद में
मामला नवी मुंबई के कामोठे इलाका स्थित नवी मुंबई के कामोठे के ड्रीम्स अपार्टमेंट में मां-बेटा रहते थे। जिनका नाम गीता और जितेंद्र जग्गी था। जितेंद्र की दोस्ती शुभम महेंद्र नारायणी (19) और संज्योत मंगेश दोडके (19) से थी। जितेंद्र ने दोनों को शराब पार्टी के लिए अपने घर पर बुलाया था। रात को दोनों लड़कों ने मां-बेटे की हत्या कर दी और फरार हो गए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए दोनों आरोपियों को अरेस्ट कर लिया। पुलिस ने बताया, गिरफ्तार दोनों आरोपियों ने पहले तो हमारे सामने कई कहानियां सुनाईं, लेकिन बाद में उन्होंने ऐसी कहानी सुनाई जिसे सुनकर हम भी हैरान रह गए।
गीता जग्गी का गला काट दिया
आरोपियों ने पुलिस को बताया, जतेंद्र ने 31 दिसंबर की रात उन दोनों को घर पर पार्टी के लिए बुलाया था। पार्टी के दौरान जितेंद्र और उसकी मां ने मुझे और मेरे दोस्त पर समलैंगिक संबंध बनाने का दबाव डाला। इस बात को लेकर हमारा उनसे बीच विवाद हुआ और बात मारपीट तक पहुंच गई। आरोपी शुभम ने बताया कि इसी दौरान उसने लोहे की रॉड से जितेंद्र के सिर पर हमला किया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद संज्योत मंहेश ने गीता जग्गी का गला काट दिया। हत्या के बाद दोनों ने घर से कीमती सामान चुरा कर फरार हो गए।
एलपीजी गैस का रिसाव भी पाया गया
आरोपियों ने पुलिस को बताया कि बुजुर्ग महिला ने संज्योत मंहेश का हाथ पकड़कर जबरन बेडरूम में लेकर गई। महिला ने संज्योत मंहेश से कहा कि चलो मेरे साथ शारीरिक संबंध बनाओ। जिसके कारण संज्योत मंहेश ने महिला की हत्या कर दी। मृतक गीता और जितेंद्र के शव उनके घर में मिले, जहां एलपीजी गैस का रिसाव भी पाया गया। पुलिस ने बताया कि यह रिसाव हत्या के सबूत मिटाने के मकसद से किया गया था। मामले में हत्या और चोरी के साथ अन्य धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस आगामी कार्रवाई में जुटी हुई है।