मुम्बई ऑनलाइन डेस्क। Saif Ali Khan Attack News अभिनेता सैफ अली खान पर उनके बांद्रा वाले घर पर अज्ञात इंसान ने चाकू से हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर मौके से फरार हो गए। एक्टर को अस्पताल में भर्ती करवाया गया। फिलहाल वह खतरे से बाहर हैं। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी हैं। मुम्बई पुलिस के एनकाउंटर स्पेशलिस्ट दयानायक को भी सैफ अली खान के घर के बाहर देखा गया। वहीं मुंबई क्राइम ब्रांच के हाथ एक संदिग्ध व्यक्ति लगा है। उस पर सैफ अली खान पर हमला करने का शक है। क्राइम ब्रांच के मुताबिक, अज्ञात व्यक्ति सैफ अली खान की बगल वाली बिल्डिंग से घुसा और फिर दीवार फांदकर उनके घर में घुस गया।
बेटे ने पहुंचाया अस्पताल
एक्टर सैफ अली खान अपने घर पर थे। तभी रात को अचानक उनकी मैड ने शोर मचाया। सैफ अली खान अपने कमरे से बाहर आए। इसी दौरान उनकी भिड़न्त चोर से हो गई। इस बीच चोर ने एक्टर पर चाकू से हमला कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। सैफ को उनके बड़े बेटे इब्राहिम अली खान अस्पताल लेकर गए थे। बताया जा रहा है कि घर में गाड़ी तैयार ना होने के कारण इब्राहिम उन्हें ऑटो में बैठाकर अस्पताल लेकर गए। इब्राहिम घायल और खून से लथपथ पिता को सुबह तीन बजे के करीब अस्पताल लेकर पहुंचे थे।
घर पर नहीं थी पत्नी करीना
लीलावती में सैफ अली खान की सर्जरी की गई। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक हमले के दौरान सैफ अली खान अपने बेटों तैमूर और जहांगीर के साथ घर पर थे और करीना कपूर उनकी बहन करिश्मा कपूर के घर पर थीं। करीना के साथ रिया कपूर और सोनम कपूर भी वहां मौजूद थे। हालांकि एक्टर्स की तरफ से इस बात को लेकर कोई पुष्टि नहीं की गई है। जब सैफ अली खान पर हमले की बात पता चली, तब करीना तुरंत अपने घर लौट आइ। सोशल मीडिया पर करीना कपूर का वीडियो भी वायरल हो रहा है। फिलहाल करीना पति सैफ अली खान के साथ अस्पताल में हैं। पुलिस इस मामले में करीना और सैफ की हाउज हेल्प से भी बात करेगी।
दया नायक को मिली कमान
सैफ अली खान हमला मामले में चल रही पुलिस जांच की अगुवाई दया नायक कर रहे हैं। उनको एनकाउंटर स्पेशलिस्ट भी माना जाता है। मुंबई पुलिस अधिकारी दया नायक मुंबई के बांद्रा में एक्टर सैफ अली खान के घर से बाहर निकलते हुए नजर दिखाई दिए थे। वहीं पुलिस सीसीटीवी खंगालकर हमलावर की तलाश में जुटी हुई है। सैफ अली खान के घर पर काम करने वाले तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है। हिरासत में लिए जाने के बाद उन्हें पूछताछ के लिए पुलिस स्टेशन ले जाया गया है। बताया जा रहा है कि एक्टर के घर में फर्श पॉलिशिंग का काम चल रहा है। पॉलिशिंग के काम में लगे मजदूरों से भी पुलिस पूछताछ कर रही है।
विलेन की पहली तस्वीर आई सामने
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के ज़रिए सैफ पर हमलवा करने वाले उस घुसपैठिए की पहली तस्वीर जारी की है। बिल्डिंग में सीढ़यिं पर लगे सीसीटीवी कैमरे में संदिग्ध कैद हुआ है। खबर है कि पुलिस को आरोपी के हस्ट्रिशीटर होने की आशंका है। आरोपी की क्राइम कुंडली खंगाल रही है पुलिस। बताया जा रहा है कि प्रभादेवी इलाके में कुछ घंटों पहले सर्च ऑपरेशन चला था। रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि हमलावर फायर सेफ्टी के रास्ते से घर में घुसा और वह सीधे बच्चों के कमरे में जा पहुंचा। यहां मौजूद नैनी की आंख खुली और उसके बाद उस शख्स से झड़प होने लगी, जिसके बाद आवाज सुनकर वहां सैफ अली खान भी पहुंच गए।
10 टीमें लगाई गई
हमलावर ने सैफ पर भी हमला कर दिया और 6 बार चाकू से वार किया, जिसमें वो बुरी तरह जख्मी हो गए। पुलिस ने बताया है कि सैफ के वहां पहुंचने से पहले उस हमलावर की पहले सैफ की नौकरानी से झड़प हुई, जिसके बाद दोनों में हाथापाई भी हुई। मुंबई पुलिस ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा है कि उन्होंने इस मामले में एक आरोपी की पहचान कर ली है। जोन 9 के डीसीपी दीक्षित गेदम ने कहा, ’बीती रात आरोपी ने सैफ अली खान के घर में घुसने के लिए फायर एस्केप वाली सीढ़ी का इस्तेमाल किया। यह डकैती की कोशिश का मामला लग रहा है। हम आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए काम कर रहे हैं। 10 जांच टीमें मामले पर काम कर रही हैं। बांद्रा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है।’
बिश्नोई गैंग का नहीं हाथ
मुंबई पुलिस ने सैफ अली खान के घर में हुए इस हमले का बिश्नोई गिरोह से किसी भी तरह के कनेक्शन को खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा है कि ये एक असफल चोरी का मामला है। सीसीटीवी कैमरे में अब जहां आरोपी की पहचान कर ली गई है, वहीं इस मामले में पुलिस अब और तेजी से छानबीन में जुट गई है। लीलावती अस्पताल के सीओओ डॉ. नीरज उत्तमानी ने कन्फर्म किया कि सफल सर्जरी के बाद सैफ अली खान को एक दिन के लिए आईसीयू में रखा गया है। डॉक्टरों की टीम उनकी बारीकी से निगरानी कर रही है। उनकी न्यूरोसर्जरी और प्लास्टिक सर्जरी हुई, सर्जरी में उनकी रीढ़ से चाकू का 2.5 इंच का टुकड़ा सफलतापूर्वक निकाला गया।