Delhi House Collapse: चांदनी महल इलाके में मकान के गिरने से बड़ा हादसा, परिवार के छह लोग दबे, 2 की मौत

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में घर की छत गिरने से 2 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. मामला सेंट्रल दिल्ली के चांदनी महल इलाके (Chandni Mahal Locality) से सामने आया है. जहां आज सुबह 50 गज के मकान की छत गिर गई, जिसमें एक परिवार के छह लोग ही दब गए. घटना के बाद करीबी लोगों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस और दमकल की टीम मौके पर मौजूद है.

मिली जानकारी के मुताबिक इमारत 100 साल पुरानी बताई जा रही है. काफी पुराना मकान होने के कारण छत नीचे गिर गई. इस हादसे में मां रुखसार और बच्चे आलिया की मौत हो गई है. जबकि एक बच्चे की हालत नाजुक बनी हुई है. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. लोगों ने बताया कि यह हादसा सुबह करीब 4:30 बजे के आसपास का है. चार बच्चों को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

एक दमकल अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि रुखसार पांच बच्चों के साथ मायके आ गई. घटना के वक्त वह कमरे में सो रही थी. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार, एक घर की छत गिरने की सूचना सुबह 4.45 बजे मिली थी. इन 6 लोगों में से एक महिला और एक बच्चे समेत 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि चार बच्चों को घायल अवस्था में एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

इसे भी पढ़ें – Rajasthan: बजट में बुजुर्गों को 10 हजार पेंशन देने की घोषणा कर सकते हैं CM गहलोत, क्या राहुल के इन 5 मंत्रों से रिपीट होगी सरकार…

Exit mobile version