Arvind Kejriwal News: शनिवार को आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता आतिशी ने दिल्ली की नई मुख्यमंत्री के रूप में पदभार संभाल लिया है। इसी के चलते उन्हें जल्द ही सिविल लाइंस में मुख्यमंत्री आवास में शिफ्ट होना होगा, जिसके लिए अरविंद केजरीवाल को अपना सरकारी आवास खाली करना पड़ेगा।
इसी को देखते हुए केंद्र सरकार से पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के लिए सरकारी आवास की मांग की है, लेकिन अभी यह नहीं तय किया गया है कि वह अभी कब खाली करेंगे अपना वर्तमान सरकारी आवास और कहां शिफ्ट किए जाएंगे।
दो दिन पहले आप सांसद राघव चड्ढा ने चुनाव आयोग के नियमों का ज़िक्र करते हुए केंद्र सरकार से पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल के लिए आवास उपलब्घ कराने की मांग की थी।
यह भी पढ़े: Ayodhya: सपा सांसद के बेटे अजीत प्रसाद पर अपहरण और पिटाई का आरोप, पीड़ित ने दी तहरीर
पूर्व सीएम सरकारी आवास के हकदार
राघव चड्ढा ने बताया कि सीएम बनने से पहले केजरीवाल गाजियाबाद के कौशांबी में रहते थे। 2013 में मुख्यमंत्री बनने के बाद केजरीवाल तिलक लेन वाले घर में रह रहें थे और फिर उसके बाद 2015 में सिविल लाइंस के छह फ्लैग स्टाफ रोड पर चले गए थे।
केंद्र सरकार की ओर से अभी तक यह तय नहीं किया गया है कि केजरीवाल को कौन-सा आवास दिया जाएगा। सूत्रों के अनुसार, उन्हें 10 फिरोजशाह रोड में शिफ्ट किया जा सकता है।
यह भी पढ़े : Atishi’s CM Oath : सीएम पद की शपथ के बाद अतिशी ने केजरीवाल के पैर छूकर लिया आशिर्वाद
इस्तीफे तक का सफर
13 सितंबर को Arvind Kejriwal ने दिल्ली आबकारी नीति मामले में सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद तिहाड़ जेल से रिहा हो गए थे। और दो दिन बाद उन्होंने ऐलान किया था कि वह अपने पद से इस्तीफा देंगे। और फिर 17 सितंबर को उन्होने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया।
(यह खबर सूफिया ताहिर इन्टर्न द्वारा की गई है)