Kanpur News: देश के विभिन्न हिस्सों के बाद अब उत्तर प्रदेश के कानपुर में भी रेलवे ट्रैक पर गैस सिलेंडर रखकर ट्रेन पलटाने की कोशिश की गई है। रविवार को इस साजिश के तहत मालगाड़ी को निशाना बनाया गया था। यह घटना कानपुर से फतेहपुर जाने वाले दिल्ली-हावड़ा रेलवे ट्रैक पर हुई, जहां ट्रैक पर एलपीजी गैस सिलेंडर रखा गया था।
कानपुर (Kanpur) के प्रेमपुर रेलवे स्टेशन के पास लूप लाइन पर इस साजिश को अंजाम देने की कोशिश की गई। घटना सुबह करीब 5:50 बजे हुई, जब लोको पायलट और सहायक लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक का इस्तेमाल करके मालगाड़ी को रोक दिया। इसके बाद रेल कर्मचारियों ने तुरंत आरपीएफ और संबंधित अधिकारियों को इसकी सूचना दी।
मौके से मिली तस्वीरों में देखा जा सकता है कि रेलवे ट्रैक पर 5 किलो का एक खाली सिलेंडर रखा गया था। लोको पायलट और उनके सहायक की सतर्कता से यह बड़ी दुर्घटना टल गई। रेलवे ने इस घटना की जांच के आदेश जारी कर दिए हैं। नॉर्थ सेंट्रल रेलवे के प्रयागराज डिवीजन के PRO अमित सिंह ने इस घटना की पुष्टि की है।
यह भी पढ़े: Ayodhya: सपा सांसद के बेटे अजीत प्रसाद पर अपहरण और पिटाई का आरोप, पीड़ित ने दी तहरीर
पिछले कुछ दिनों में दो रेल हादसे टले
गौरतलब है कि पिछले कुछ सप्ताह में कानपुर में ऐसे दो और रेल हादसे टल चुके हैं। एक बार ट्रैक पर ट्रक पलटने से ट्रैक बाधित हो गया था, और एक अन्य बार भारी बोल्डर रखे जाने के कारण एक ट्रेन के 22 डिब्बे पटरी से उतर गए थे। हालांकि, इन घटनाओं में किसी की जान नहीं गई थी।
इन घटनाओं के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि हाल के दिनों में रेल पटरियों को नुकसान पहुंचाने और रेल दुर्घटनाओं की साजिश के संकेत मिले हैं। कुछ संदिग्धों को पकड़ा भी गया है, और यह अत्यंत गंभीर मामला है।
उन्होंने पुलिस अधिकारियों से जीआरपी और आरपीएफ के साथ समन्वय बढ़ाने, खुफिया जानकारी जुटाने, और इस साजिश में शामिल अराजक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।