दिल्ली के रोहिणी में धड़ाम से गिरी बिल्डिंग, मलबे में दबे 4-5 लोग, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

दिल्ली के रोहिणी सेक्टर-7 में एक इमारत गिरने की घटना सामने आई है। आशंका है कि कई लोग मलबे के नीचे दबे हो सकते हैं। मौके पर दमकल विभाग की टीम पहुंच चुकी है और राहत एवं बचाव कार्य जारी है।

Delhi News

Delhi News : दिल्ली के रोहिणी के सेक्टर-7 इलाके में बुधवार को एक बड़ा हादसा हो गया, जब एक कमर्शियल बिल्डिंग अचानक भरभराकर गिर गई। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, यह इमारत दो से तीन मंजिल की थी और इसके मलबे में करीब 4 से 5 लोगों के फंसे होने की आशंका है। दिल्ली अग्निशमन सेवा को शाम 4 बजकर 4 मिनट पर इस हादसे की सूचना मिली, जिसके तुरंत बाद चार दमकल गाड़ियां मौके पर रवाना की गईं। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) को भी अलर्ट कर मौके पर बुलाया गया है।

दिल्ली पुलिस, फायर ब्रिगेड और NDRF की टीमें राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई हैं। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि क्षेत्र में किसी भी प्रकार की अव्यवस्था या दोबारा हादसे से बचने के लिए इलाके की पूरी तरह घेराबंदी कर दी गई है। एहतियात के तौर पर बिजली आपूर्ति भी अस्थायी रूप से बंद कर दी गई है ताकि राहत कार्य में किसी प्रकार की बाधा न आए।

यह भी पढ़ें : एक मार्च से जनगणना की नई शुरुआत, इस बार होगी जातियों की…

फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है और मलबे में फंसे लोगों को सुरक्षित निकालने की हर संभव कोशिश की जा रही है। स्थानीय प्रशासन की कई एजेंसियां मौके पर डटी हुई हैं और स्थिति पर नजर रखे हुए हैं।

Exit mobile version