दिल्ली की हवा में मामूली राहत, 400 से नीचे आया एक्यूआई, जानिए प्रदूषण का असर

दिल्ली-एनसीआर में जहां ठंड बढ़ने लगी है वहीं वायु प्रदूषण भी लोगों की मुश्किलें बढ़ा रहा है। हालांकि इस बीच दिल्ली की हवा की गुणवत्ता में कुछ सुधार देखा गया है जिससे हवा थोड़ी बेहतर हुई है।

Delhi AQI

Delhi AQI: दिल्ली-एनसीआर में जहां ठंड बढ़ने लगी है वहीं वायु प्रदूषण भी लोगों की मुश्किलें बढ़ा रहा है। हालांकि इस बीच दिल्ली की हवा की गुणवत्ता में कुछ सुधार देखा गया है जिससे हवा थोड़ी बेहतर हुई है। आज सुबह दिल्ली (Delhi AQI) का औसत AQI 302 दर्ज किया गया जो कि लगातार पांचवे दिन बेहद खराब श्रेणी में रहा। इस बीच दिल्ली में ठंड भी बढ़ रही है और गुरुवार को इस मौसम की दूसरी सबसे ठंडी रात दर्ज की गई। ग्रैप 4 लागू होने के बाद वायु प्रदूषण में थोड़ी कमी देखी जा रही है।

दिल्ली में कहां कितना पहुंचा AQI

दिल्ली के कई इलाकों में AQI बहुत खराब श्रेणी में दर्ज किया गया है जिसमें मुंडका में 364, आनंद विहार में 357, जहांगीरपुरी में 354, शादीपुर में 351, बवाना में 341, द्वारका में 332, नेहरू नगर में 331, वजीरपुर में 330, विवेक विहार में 328 और अशोक विहार में 318 AQI शामिल हैं। पिछले दिनों दिल्ली का AQI 400 के पार पहुंच गया था जिसके बाद दिल्ली में सबसे पहले ग्रैप 3 और फिर ग्रैप 4 लागू किया गया। इस उपाय के तहत दिल्ली में निर्माण कार्यों को रोक दिया गया और बीएस 4 वाहनों की आवाजाही पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।

यह भी पढ़े: यूपी के बंद मदरसे से कंकाल बरामद, पुलिस ने शुरू की फॉरेंसिक जांच

प्रदूषण से लोगों की जिंदगी से कम हो रहे 12 साल

दिल्ली में हर साल ठंड के मौसम में वायु प्रदूषण गंभीर रूप ले लेता है और इस दौरान यह सवाल उठने लगता है कि यहां की हवा में सांस लेना कितना खतरनाक हो सकता है। विशेषज्ञों का मानना है कि दिल्ली की प्रदूषित हवा से लोगों के जीवन के 12 साल कम हो रहे हैं। कई एक्सपर्ट्स का कहना है कि दिल्ली की हवा में एक दिन सांस लेना लगभग 10 सिगरेट पीने जैसा है क्योंकि हवा में घातक धुआं समाया होता है। इस वायु प्रदूषण के कारण लोग सांस लेने में समस्याओं का सामना कर रहे हैं और उनकी सेहत पर गंभीर असर पड़ रहा है।

 

Exit mobile version