Delhi AQI: देश के कई हिस्सों में मौसम ने करवट ले ली है। उत्तर भारत में ठंड और कोहरे ने दस्तक दे दी है जबकि पहाड़ों पर बर्फबारी हो रही है जिसका प्रभाव मैदानी क्षेत्रों में भी नजर आ रहा है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi AQI) और उसके आसपास प्रदूषण के साथ धुंध भी बढ़ गई है।
इस समय दिल्ली पूरी तरह से गैस चैंबर जैसी स्थिति में है जहां एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 400 के पार पहुंच चुका है। राजधानी में AQI 432, यानी ‘गंभीर’ श्रेणी में दर्ज किया गया है, और कभी भी ग्रैप-3 लागू किया जा सकता है। दिल्ली से सटे नोएडा में भी AQI 372 के साथ ‘बहुत खराब’ श्रेणी में है।
जीरो विजिबिलिटी को लेकरअलर्ट जारी
दिल्ली में बुधवार को पहली बार घना कोहरा छाया और सीजन का सबसे कम अधिकतम तापमान दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने गुरुवार को देश के अधिकांश क्षेत्रों में घने कोहरे की संभावना जताई है। 10 राज्यों में जीरो विजिबिलिटी को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। पंजाब में कोहरे के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है जबकि सिक्किम, बिहार, झारखंड, पूर्व और पश्चिम उत्तर प्रदेश, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और हिमाचल प्रदेश में येलो अलर्ट जारी किया गया है।
यह भी पढ़ें : उत्तर प्रदेश में मौसम का मिजाज बदला, ठंड को लेकर मौसम विभाग ने दिया अपडेट
दिल्ली में कहां कितना पहुंचा AQI
आनंद विहार – 473
अशोक विहार – 471
अलीपुर – 424
बवाना – 456
चांदनी चौक – 400
बुराड़ी – 354
मथुरा रोड – 399
द्वारका – 457
IGI एयरपोर्ट – 436
जहांगीरपुरी – 470
आईटीओ – 423
लोधी रोड – 383
मुंडका – 461
मंदिर मार्ग – 441
ओखला – 441
पटपड़गंज – 472
पंजाबी बाग – 459
रोहिणी – 453
विवेक विहार – 470
वजीरपुर – 467
नजफगढ़ – 460
एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) में 0 से 50 को अच्छा, 51 से 100 को संतोषजनक, 101 से 200 को मध्यम, 201 से 300 को खराब, 301 से 400 को बहुत खराब, 401 से 450 को गंभीर, और 450 से ऊपर होने पर अति गंभीर श्रेणी में रखा जाता है।