Delhi Weather Red Alert : देश की राजधानी दिल्ली में आज सुबह से हो रही मूसलाधार बारिश ने हालात बिगाड़ दिए हैं। बारिश का सिलसिला शुरू होते ही शहर की रफ्तार पर ब्रेक लग गया है। कई इलाकों में जलभराव के कारण सड़कों पर पानी ही पानी नजर आ रहा है। न सिर्फ दिल्ली, बल्कि पूरा एनसीआर—नोएडा, गुड़गांव, गाजियाबाद—भी पानी में डूबा हुआ है। आज के लिए दिल्ली में रेड अलर्ट जारी किया गया है, जो बहुत कम मौकों पर देखने को मिलता है। लेकिन इस बारिश ने एक बार फिर सिविक एजेंसियों की तैयारियों की पोल खोल दी है।