नई दिल्लीः रूस और यूक्रेन का विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है। रूस लगातार चौथे दिन यूक्रेन पर अपनी पूरी ताकत के साथ हमला करने में जुटा हुआ है। ऐसे में यूक्रेन के राष्ट्रपति ने यूक्रेन के नागरिको से हथियार उठाने की मांग की है और कहा है की हमे अपने राष्ट्र की रक्षा स्वयं करनी पड़ेगी।
यूक्रेन ने यह भी दावा किया है की अब तक रूस के 4300 सैनिको को उन्होंने मार दिया है। साथ ही 146 टैंक, 27 विमान और 26 हेलिकॉप्टर को तबाह कर दिया गया है। यूक्रेन रोज़ के मामले को संयुक्त राष्ट्र महासभा के इमरजेंसी मीटिंग में भेजने के लिए UNSC में वोटिंग हुई जिसमें 11 वोट पक्ष में और 1 वोट विपक्ष में पड़ा। वही भारत ,चीन और UAE ने वोटिंग में हिस्सा नहीं लिया।
आज रात यूक्रेन और रूस के डिप्लोमेट्स के बीच बातचीत होगी और वह कोशिश करेंगे की इस मसले को बातचीत से निपटाया जा सके। यूक्रेन के राष्ट्रपति ने इसके बाद बड़ा बयान जारी किया, जिसमें उन्होंने कहा कि बातचीत बेलारूस-यूक्रेन बॉर्डर पर होगी। बेलारूस ने हमें भरोसा दिलाया है कि बातचीत के दौरान हम पर किसी तरह हमला नहीं होगा। मिसाइल प्लेन या हेलिकॉप्टर वहां किसी को टारगेट नहीं करेंगे। हम बस इस जंग को खत्म करना चाहते हैं।
(उज्ज्वल चौधरी)