नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) के छठे चरण के प्रचार में अब केवल दो दिन का समय बचा हुआ है. ऐसे में इस चरण के चुनाव प्रचार में सभी दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) सोमवार को दो रैलियों को संबोधित करेंगे. वहीं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) आज 4 जनसभाओं को संबोधित करेंगे. गोरखपुर (Gorakhpur) में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) रोड शो करेंगे. वहीं कांग्रेस (Congress) महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) भी आज पूर्वांचल के दौरे पर हैं. बसपा प्रमुख मायावती (Mayawati) भी आजमगढ़ (Azamgarh) के दौरे पर रहेंगी.
छठें चरण में कितनी सीटों पर होना है मतदान?
विधानसभा चुनाव के छठें चरण में 10 जिलों की 57 सीटों पर 3 मार्च को मतदान कराया जाएगा. इस चरण में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की चुनावी किस्मत का भी फैसला होगा. वो गोरखपुर की सदर विधानसभा सीट से उम्मीदवार हैं. छठें चरण के चुनाव प्रचार के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्वांचल में डेरा डाले हुए हैं. सोमवार को वो दो जनसभाओं को संबोधित करेंगे. उनकी पहली जनसभा सुबह 11 बजे महाराजगंज में होगी. उनकी दूसरी जनसभा दोपहर 2 बजे बलिया में आयोजित की गई है।
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी पूर्वांचल में डेरा डाल रखा है. सोमवार को वो 3 जनसभाओं को संबोधित करेंगे. उनकी पहली जनसभा दोपहर 12 बजे मछलीशहर जौनपुर, दूसरी दोपहर 2 बजकर 10 मिनट पर मिर्जापुर के मझवां में और तीसरी जनसभा शाम 4 बजे चंदौली के चकिया में आयोजित की गई है।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह कहां कहां करेंगे चुनावी जनसभाएं?
वहीं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह सोमवार को 4 जनसभाओं को संबोधित करेंगे. उनकी पहली जनसभा साढ़े 10 बजे कुशीनगर में, दसरी 12 बजे मेंहदावल में, तीसरी डेढ़ बजे से सिद्धार्थनगर के इटवा में और चौथी पौने तीन बजे बस्ती के कप्तानगंज में आयोजित की जाएगी।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आज बहुत व्यस्त कार्यक्रम है. वो सोमवार को 6 कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. इनमें 5 जनसभाएं और एक रोड शो शामिल है. वो सुबह 10 बजे पिपराइ में जनसभा करेंगे. 11 बजे देवरिया के पथरदेवा में जनसभा करेंगे, 12 बजे देवरिया के सलेमपुर में, 1 बजकर 15 मिनट पर रूद्रपुर और बरहज विधानसभा क्षेत्र के लिए जनसभा और दोपहर 2 बजे खजनी और सहजनवां विधानसभा क्षेत्र के लि जनसभा को संबोधित करेंगे. इन जनसभाओं के बाद वो अपने चुनाव क्षेत्र में दोपहर 3 बजे से एक रोड शो करेंगे।
मायावती की रैली कहां होगी?
बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख और प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती सोमवार को आजमगढ़ में होंगी. वहां वो आजमगढ़ मंडल की विधानसभा सीटों के अपने उम्मीदवारों के लिए चुनाव प्रचार करेंगी.
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी भी छठे चरण के चुनाव प्रचार में जोर-शोर से लगी हुई हैं. सोमवार को उनका 4 जगह कार्यक्रम निर्धारित है. सबसे पहले सुबह 11 बजे बलिया के बांसडीह में रोड शो करेंगी. 12 बजे बलिया के ही फेफना में रोड शो करेंगी. डेढ़ बजे उनकी जनसभा कुशीनगर के तमकुही राज में होनी है, जहां प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू चुनाव लड़ रहे हैं. वो 3 बजे देवरिया के रूद्रपुर में जनसंपर्क अभियान चलाएंगी. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी पूर्वांचल में डेरा जमाए हुए हैं. सोमवार को वो सिकरीगंज में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे.
सपा प्रमुख अखिलेश यादव कहां करेंगे कार्यकर्ता सम्मेलन?
समाजवादी पार्टी के प्रमुख अध्यक्ष अखिलेश यादव सोमवार को अंबेडकरनगर,बस्ती और संतकबीरनगर के दौरे पर रहेंगे.वो सुबह साढ़े 11 बजे अंबेडकर नगर के जलालपुर के एनडी इंटर कॉलेज में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे. दोपहर साढ़े 12 बजे वो अंबेडकरनगर जिले के अकबरपुर के महामाया इंजीनियरिंग कॉलेज के पास कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे. इसके बाद दोपहर डेढ़ बजे वो अंबेडकर नगर के हंसवर के रामलीला मैदान में कार्यकर्ता सम्मेलन करेंगे,उसके बाद वो बस्ती आएंगे. वहां के हथियागढ़ पॉलिटेक्निक में वो कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे. वो साढ़े बजे संतकबीर नगर जिले के खलीलाबाद में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे।