नई दिल्ली: पंजाब में 20 फरवरी को चुनाव होना है। आज प्रचार का आखिरी दिन है। इस बीच चुनाव से ठीक 2 दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में स्थित प्रधानमंत्री आवास पर सिख समाज के प्रमुख लोगों से मुलाकात की। पीएम मोदी और सिख समाज के लोगों के बीच कई मुद्दों को लेकर बातचीत हुई।पीएम मोदी और सिख समाज के प्रमुखों की इस मुलाकात को पंजाब चुनाव से सीधे तौर पर जोड़कर देखा जा रहा है। इस मुलाकात से सिख समाज में भाजपा और पीएम मोदी को लेकर एक सकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है।
पीएम मोदी से मुलाकात करने वालों में दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी के अध्यक्ष हरमीत सिंह कालका, सुल्तानपुर लोधी के पद्म श्री से सम्मानित बाबा बलबीर सिंह, सेवापंथी संगठन के अध्यक्ष यमुना नगर के महंत कमरजीत सिंह, करनाल के नानकसर के डेरा बाबा जग सिंह के बाबा जोगा सिंह, अमृतसर के मुखी डेरा बाबा तेरा सिंह के संत बाबा मेजर सिंह, आनंदपुर साहिब में कार सेवा से जुड़े जत्थेदार बाबा साहिब सिंह, भैनी साहिब के सुरेंदर सिंह नामधारी दरबार, पंजवा तख्त शिरोमणि अकाली बुध दल के बाबा जस्सा सिंह, चौक मेहता में दकसाल के डॉ. हरभजन सिंह, जत्थेदार तख्त श्री पटना साहिब के सिंह साहिब ज्ञानी रंजीत सिंह शामिल हैं।