CBSE Board Exam 2026 Date Revised:सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2026 की तैयारी कर रहे लाखों छात्रों के लिए अहम खबर है। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने कक्षा 10वीं और 12वीं की कुछ बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों में बदलाव कर दिया है। यह जानकारी सीबीएसई ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर नोटिस जारी कर दी है।
बोर्ड के अनुसार, जिन परीक्षाओं की तारीख 3 मार्च 2026 तय थी, उन्हें अब रीशेड्यूल किया गया है। हालांकि, सीबीएसई ने साफ किया है कि केवल चुनिंदा विषयों की ही तारीख बदली गई है, बाकी सभी परीक्षाएं पहले जारी की गई डेटशीट के अनुसार ही आयोजित होंगी।
सीबीएसई डेटशीट में क्या-क्या बदला गया
नई संशोधित डेटशीट के मुताबिक, कक्षा 10वीं की परीक्षा जो पहले 3 मार्च 2026 को होनी थी, अब 11 मार्च 2026 को आयोजित की जाएगी। वहीं, कक्षा 12वीं के छात्रों के लिए 3 मार्च को होने वाली परीक्षा को एक महीने से ज्यादा आगे बढ़ा दिया गया है।
अब कक्षा 12 की संबंधित परीक्षा 10 अप्रैल 2026 को होगी। सीबीएसई ने स्पष्ट किया है कि इसके अलावा किसी अन्य विषय की परीक्षा की तारीख में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
कौन-कौन से एग्जाम रीशेड्यूल किए गए
सीबीएसई के मुताबिक, कक्षा 12 के लिए जिस परीक्षा को रीशेड्यूल किया गया है, वह लीगल स्टडीज विषय की परीक्षा है। यह परीक्षा पहले 3 मार्च 2026 को होनी थी, जिसे अब 10 अप्रैल 2026 को कराया जाएगा।
वहीं, कक्षा 10 के कई भाषा और वैकल्पिक (इलेक्टिव) विषयों की परीक्षाएं भी बदली गई हैं। इनमें तिब्बती, जर्मन, एनसीसी, भोटी, बोडो, तांगखुल, जापानी, भूटिया, स्पेनिश, कश्मीरी, मिजो, भाषा मेलायु और एलिमेंट्स ऑफ बुक कीपिंग एंड अकाउंटेंसी जैसे विषय शामिल हैं।
क्यों बदली गई बोर्ड परीक्षा की तारीख
सीबीएसई द्वारा जारी आधिकारिक नोटिस में बताया गया है कि परीक्षा तिथियों में यह बदलाव प्रशासनिक कारणों से किया गया है। बोर्ड ने यह भी कहा है कि 10वीं और 12वीं की बाकी सभी परीक्षाएं तय योजना के अनुसार ही होंगी। इस बदलाव का उद्देश्य परीक्षा प्रक्रिया को सुचारू रूप से संचालित करना और किसी भी तरह की प्रशासनिक दिक्कत से बचना है।
एडमिट कार्ड में दिखेगी नई परीक्षा तारीख
सीबीएसई ने स्कूलों को निर्देश दिए हैं कि संशोधित डेटशीट के अनुसार जरूरी बदलाव किए जा रहे हैं। जब एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे, तो उन पर नई परीक्षा तारीखें भी साफ तौर पर दर्ज होंगी। स्कूलों से कहा गया है कि वे इस जानकारी को जल्द से जल्द छात्रों और अभिभावकों तक पहुंचाएं, ताकि किसी तरह की गलतफहमी न रहे। छात्रों को सलाह दी गई है कि वे बाकी विषयों की तैयारी पहले से जारी रखें और सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट या अपने स्कूल से जुड़े अपडेट नियमित रूप से चेक करते रहें।
