India First Bullet Train Date Announced:भारत में बुलेट ट्रेन का सपना अब जल्द हकीकत बनने जा रहा है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने साल 2026 की शुरुआत के साथ ही देश को यह बड़ी खुशखबरी दी है। उन्होंने ऐलान किया है कि देश की पहली बुलेट ट्रेन 15 अगस्त 2027 को पटरी पर दौड़ने लगेगी। यह ऐतिहासिक ट्रेन गुजरात में सूरत से वापी के बीच चलाई जाएगी।
रेल मंत्री के मुताबिक, गुजरात में बुलेट ट्रेन परियोजना का काम तेजी से आगे बढ़ रहा है और कई हिस्सों में निर्माण कार्य अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है। यही वजह है कि अब इसके संचालन की तारीख भी तय कर दी गई है।
गुजरात में तेजी से आगे बढ़ रहा है काम
गुजरात में बुलेट ट्रेन का निर्माण कार्य काफी उन्नत स्थिति में है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव खुद कई बार गुजरात जाकर परियोजना की प्रगति की समीक्षा कर चुके हैं। इतना ही नहीं, पिछले साल के अंत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी गुजरात पहुंचे थे और उन्होंने बुलेट ट्रेन के निर्माण कार्य का जायजा लिया था।
रेल मंत्री द्वारा घोषित तारीख के अनुसार, गुजरात में होने वाले अगले विधानसभा चुनावों से ठीक पहले बुलेट ट्रेन का संचालन शुरू हो जाएगा। उनके अनुसार, अब बुलेट ट्रेन के शुरू होने में करीब 20 महीने का समय ही बचा है।
सूरत से बिलिमोरा के बीच होगा ट्रायल
गुजरात में इस साल के अंत तक बुलेट ट्रेन के ट्रायल की भी तैयारी की जा रही है। नेशनल हाई स्पीड रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड (NHSRCL) की योजना है कि सूरत से बिलिमोरा के बीच बुलेट ट्रेन का ट्रायल किया जाए। इसके बाद चरणबद्ध तरीके से संचालन की दिशा में कदम बढ़ाए जाएंगे।
रेल मंत्री ने साफ किया है कि 2027 के आखिर में गुजरात में विधानसभा चुनाव होने हैं और उससे पहले बुलेट ट्रेन परियोजना को एक बड़ी उपलब्धि के रूप में पेश किया जाएगा।
पूरे रूट पर कब चलेगी बुलेट ट्रेन
मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन कॉरिडोर को पूरी तरह से 2029 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। रेल मंत्री पहले ही बता चुके हैं कि 2030 में अहमदाबाद में प्रस्तावित कॉमनवेल्थ गेम्स से पहले पूरा रूट यात्रियों के लिए खोल दिया जाएगा।
जब मुंबई से अहमदाबाद के बीच पूरा रूट चालू हो जाएगा, तब दोनों शहरों के बीच का सफर सिर्फ 2 घंटे 7 मिनट में पूरा किया जा सकेगा। बुलेट ट्रेन की रफ्तार 320 किलोमीटर प्रति घंटे तक होगी।
गुजरात में कितने स्टेशन होंगे
गुजरात में बुलेट ट्रेन के कुल आठ स्टेशन बनाए जा रहे हैं। इनमें अहमदाबाद में दो स्टेशन होंगे। पहला स्टेशन साबरमती में और दूसरा कालूपुर रेलवे स्टेशन पर बनाया जा रहा है। ताजा जानकारी के अनुसार, गुजरात में सभी आठ स्टेशन अगले कुछ महीनों में बनकर तैयार हो जाएंगे।
कितना लंबा है कॉरिडोर
मुंबई-अहमदाबाद के बीच बन रहा बुलेट ट्रेन हाईस्पीड कॉरिडोर कुल 508 किलोमीटर लंबा है। रेल मंत्री के अनुसार, जैसे ही 15 अगस्त 2027 को भारत में बुलेट ट्रेन चलेगी, वैसे ही भारत दुनिया के उन चुनिंदा देशों में शामिल हो जाएगा, जहां हाईस्पीड बुलेट ट्रेन का संचालन होता है।
फिलहाल इस मेगा प्रोजेक्ट का करीब 55 फीसदी काम पूरा हो चुका है। बुलेट ट्रेन के शुरू होने से गुजरात और महाराष्ट्र के आर्थिक विकास को नई रफ्तार मिलने की उम्मीद है।



