NEET PG 2022 स्थगित करने वाली याचिका सुप्रीम कोर्ट ने की खारीज

NEET-PG 2022 परीक्षा को टालने की मांग कर रहे उम्मीदवारों के लिए आज का दिन बेहद महत्वपूर्ण रहा। इस परीक्षा को स्थगित करने को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई की गई। सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई में NEET-PG 2022 की परीक्षा स्थगित करने वाली याचिका खारिज कर दी है। 

परीक्षा स्थगित करने वाली याचिका पर सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अगर परीक्षा स्थगित की गई तो इससे डॉक्टरों की उपलब्धता पर असर पड़ेगा। परीक्षा स्थगित करने के कारण डॉक्टरों की कमी होगी जिससे मरीजों की देखभाल पर भी गंभीर असर पड़ सकता है। गौरतलब है, NEET-PG 2022 की परीक्षा 21 मई को होनी है।

याचिकाकर्ताओं ने बताई ये वजह

याचिकाकर्ताओं ने परीक्षा स्थगित करने की मांग को लेकर वजह बताई कि NEET-PG 2021 के लिए काउंसलिंग में देरी हो रही है। कोर्ट ने याचिकाकर्ताओं की इस वजह को अस्वीकार करते हुए कहा कि इस परीक्षा में देरी नहीं हो सकती क्योंकि मरीजों की देखभाल की जरूरत सर्वोच्च है।

IMA ने स्वास्थ्य मंत्री से की परीक्षा टालने की अपील 

कुछ दिन पहले इंडियान मेडिकल असोसिएशन (IMA) ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया को पत्र लिखा था। इस पत्र में नीट पीजी 2022 परीक्षा के तारीख में बदलाव करने के लिए मांग की गई थी। IMA ने अपने पत्र में लिखा था कि नीट पीजी 2022 की परीक्षा की तारीख और 2021 की काउंसलिंग में काफी कम समय का अंतर है। इससे परीक्षार्थियों के लिए मुश्किल होगा।

जल्द जारी होगा एडमिट कार्ड

NBE ने 21 मई को NEET-PG 2022 के पेपर प्रस्तावित किया है। इस परीक्षा के लिए जल्द ही एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे। सभी उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे।

(BY: VANSHIKA SINGH)

Exit mobile version