Husband Wife Dispute In lucknow: फेसबुक पर हुआ प्यार फिर कि ‘चट मंगनी पट ब्याह’, पत्नी ने किया ऐसा प्यार कि पति हो गया डिप्रेशन का शिकार

आजकल सोशल मीडिया वाला प्यार काफी ट्रेंडिंग में है। जिसे देखों वो सोशल मीडिया के प्यार में पड़ा है। यानी की अब लोगों की फेसबुक पर एक दूसरे से दोस्ती हो रही है, फिर वहीं दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल रहीं और चट मंगनी पट ब्याह’ हो जा रहा। जी हां ऐसा ही एक मामला सामने आया है। सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक पर पहले दोनों को प्यार हुआ फिर दोनों ने शादी करने का फैसला किया और अप्रैल 2021 को शदी रचा ली। इसके कुछ दिनों ही बाद पत्नी अपने पति को इस कदर प्रातड़ित करने लगी कि वह डिप्रशन का शिकार हो गया।

पत्नी समेत 6 लोगों के खिलाफ FIR

अब वहीं पति ने पुलिस से पत्नी के जुल्मों की दास्तां बयां की है। आशियाना इंस्पेक्टर अजय प्रकाश मिश्रा ने बताया कि पीड़ित पति की शिकायत पर पत्नी समेत 6 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है। जांच कर कार्वाई की जाएगी। आशियाना निवासी पीड़ित पति जितेंद्र सिंह ने बताया कि ‘उनकी सोनम नाम की लड़की से फेसबुक पर मुलाकात हुई थी।

पहले प्यार हुआ फिर दोनों ने शादी करने का फैसला कर लिया। वहीं 28 अप्रैल 2021 को दोनों ने शादी की और रजनीखंड, आशियाना स्थित अपने घर में मां के साथ रहने लगे। जितेंद्र के मुताबिक, ‘शादी के कुछ ही दिनों बाद सोनम ने पहले अलग रहने की जिद्द की, जब वह अलग रहने लगे तो वह महंगे-महंगे गिफ्ट व पैसों की डिमांड की फिर लक्जरी कार खरीदने की भी जिद करने लगी। पीड़ित ने बताया कि जब उसने मना किया तो उसकी पत्नी प्रताड़ित करना शुरु कर दिया.’जितेंद्र ने बताया कि ‘पत्नी की प्रताड़ना से वह डिप्रेशन व एंजाइटी का शिकार हो गया.’जितेंद्र ने बताया कि ‘उसकी पत्नी सोनम का जब महंगे गिफ्ट से दिल नहीं भरा तो उसने मां का घर उसके नाम करने के लिए कहा. अब सोनम का परिवार उसे तलाक देने व हर्जाना देने का दबाव डाल रहे हैं यही नहीं ऐसा न करने पर पिटाई करने की धमकी दे रहे हैं.’

Exit mobile version