ड्रग्स माफिया तस्लीम के घर को पुलिस ने किया जब्त, लिसाड़ी गेट में बनाई थी आलीशान कोठी

Criminal Tasleem Arrested: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मेरठ (Meerut) से बड़ी खबर सामने आ रही है. मेरठ में  फिर से माफियाओं पर बड़ी कार्रवाई हुई है। बता दें की ड्रग्स माफिया तस्लीम (Criminal Tasleem) का घर पुलिस ने जब्त कर लिया है. तस्लीम के मकान की कीमत डेढ़ करोड़ रुपए है जिसको लालकुर्ती पुलिस ने कुर्क कर लिया है।

10 kg ganja recovered from basement drug mafia Taslim amp Family sent to  jail - तहखाने वाले ड्रग्स माफिया तस्लीम एंड फैमिली से 10 किलो गांजा बरामद,  जेल भेजा

ड्रग्स और चरस का करता था धंधा

आपको बता दें की तस्लीम चरस और ड्रग्स का धंधा करता था जिसको बेचकर तस्लीम ने लिसाड़ी गेट के शानदार कॉलोनी में आलीशान घर बनाया था। लालकुर्ती पुलिस में तस्लीम पर गैंगस्टर 14-ए के तहत कार्रवाई करने के लिए पहले मुकदमा दर्ज किया था।

लोगों की लगी भीड़

इंस्पेक्टर लाल कुर्ती अतर सिंह ने बताया कि गैंगस्टर के तहत ही पुलिस फोर्स ने लिसाड़ी गेट में जा कर ड्रग्स माफिया तस्लीम का घर कुर्क किया है। कुर्क करने के दौरान आसपास के लोगों की भीड़ लग गई. जिन को पुलिस ने वहां से खदेड़ा.

(BY: Vanshika Singh)

Exit mobile version