नई दिल्लीः NTA (नेशनल टेस्ट एजेंसी) ने जारी की JEE मेन्स की तारीख, CBSE ने बोर्ड की परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए टेंटेटिव शेड्यूल निकालने का फैसला किया है।CBSE की परीक्षाएं 26 अप्रैल से शुरू होने वाली हैं, ऐसे में यह संभव हो सकता है की JEE मेन्स की परीक्षा अप्रैल के दूसरे हफ्ते में आयोजित की जाएँ।
2021 में कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए IIT की परीक्षाएं 4 फेज में आयोजित की गई थी, सभी छात्रों को परीक्षा में बैठने का अवसर मिला था लेकिन इस वर्ष ऐसी कोई घोषणा नहीं की गई है ,कोरोना केस अब धीरे धीरे काम होते जा रहे हैं ,तो संभव है की IIT की परीक्षा एक ही बार में आयोजित किये जाएं।
किसी भी आधिकारिक अपडेट के लिए छात्र Official Website पर jeemain.nta.nic.in की जानकारी ले सकते हैं। NTA से डेट की देरी की वजह बोर्ड परीक्षाएं में देरी की वजह मानी जा रही है ,लेकिन ज्यादातर उम्मीद यही है की परिक्षा अप्रैल के दुसरे हफ्ते में आयोजित हो सकती है।
(उज्ज्वल चौधरी)