समाजवादी पार्टी का झंडा बंदर ने क्यों उतारा , वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव का चौथा चरण पूरा हो गया है जिसके बाद अब पांचवें चरण के लिए राजनीतिक दलों ने हुंकार भर ली है. चुनावों में सत्तारूढ़ सरकार और विपक्ष के बीच लगातार जुबानी जंग देखने को मिल रही है. बुधवार को केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने एक वीडियो को शेयर कर समाजवादी पार्टी पर वार किया है. उन्होंने कहा, “बजरंगबली का यही संदेश, यूपी को नहीं चाहिए दंगेश।

दरअसल, अनुराग की शेयर की गई वीडियो में एक बंदर किसी के घर की छत पर लगे सपा के झंडे को उतारते दिख रहा है. खबरों के मुताबिक, ये वीडियो अयोध्या का बताया जा रहा है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि बंदर सपा के झंडे को पकड़ कर अपनी ओर तीन से चार बार खींचता है और फिर उतार देता है. बता दें, ये वीडियो तेजी से वारयल हो रहा है।

एसपी पार्टी को दंगेश कहना चाहिए- योगी आदित्यनाथ

बीते मंगलवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने बहराइच में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव पर हमला बोलते हुए उन्हें दंगेश बताया. उन्होंने कहा कि सपा माफिया और आतंकियों को संरक्षण देती है. आपने रामायण में ‘लंकेश’ के बारे में सुना होगा. इसी तरह सपा को दंगेश कहना चाहिए।

इससे पहले सीएम योगी ने अयोध्या में भी एसपी, बीएसपी, कांग्रेस को आड़े हाथ लेते हुए कहा था कि इनका अब विसर्जन कर दीजिए. सीएम योगी ने इस दौरान सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा, “आप याद कीजिए मैं, पांच साल पहले आया था और कहा था राम लला आएंगे और मंदिर बनाएंगे. क्या ये एसपी, बीएसपी, कांग्रेस की सरकार में हो सकता था?” 

दो करोड़ नौजवानों को देंगे टैबलेट- योगी आदित्यनाथ

योगी ने कहा, “हमारी सरकार ने कोरोना काल में सभी को मुफ्त वैक्सीन दी, बिजली देने में किसी प्रकार का कोई भेदभाव नहीं किया, राशन भी उपलब्ध कराया गया, लोगों को आवास दिया, लाखों किसानों का कर्ज माफ किया.” उन्होंने सवाल करते हुए जनता से पूछा, “क्या एसपी सरकार में आपको राशन मिलता था? हम अभी एक करोड़ नौजवानों को टैबलेट दे रहे हैं. सरकार आने दीजिए दो करोड़ नौजवानों को टैबलेट देंगे।

Exit mobile version