Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
हिरानी King Khan के लिए लेकर आए है फिल्म Dunki जिसका नहीं है कोई गधों से लेना-देना, जानिए क्या है होगा खास ? - news 1 india

हिरानी King Khan के लिए लेकर आए है फिल्म Dunki जिसका नहीं है कोई गधों से लेना-देना, जानिए क्या है होगा खास ?

Shahrukh New New Movie Dunki: फिल्म डायरेक्टर राजकुमार हिरानी (Director Rajkumar Hirani) फिर से एक बार किंग खान के लिए नई फिल्म ‘नंदी’ लेकर आए है. राजकुमार ने अब तक अपने फिल्मी सफ़र में एक से एक हिट फिल्मे बनाई है. आज भी दर्शकों के बीच 3 इडियट्स, मुन्नाभाई MBBS, PK जैसी मूवीज बेशुमार है. बार-बार दर्शक आज भी इन हित मूवीज को देखना पसंद करते है. फिलहाल हाल ही में किंग खान की मूवी ‘पठान’ रिलीज़ भी नहीं हुई थी की एक नई फिल्म राजकुमार ने अपने पिटारे से निकाली है .

बीते दिनों ‘पठान’, ‘रईस’ जैसी कड़क फिल्मों में अपने अभिनय का जौहर दिखने के बाद अब शाहरुख़ एक बार फिर लोगों को हसाते दिखाई पड़ेगे। ऐसा पहली बार है जब राजू हिरानी और शाहरुख़ साथ बड़े परदे पर एक साथ दिखेंगे।

शाहरुख़ (Sharukh Khan) ने खुद किया ऐलान

शारुख खान ने अपनी इस फिल्म का ऐलान सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर खुद किया है .उन्होंने अपने सोशल हैंडल पर एक विडियो डाल कर इसका ऐलान किया है . बता दें की विडियो में हिरानी और शारुख बात करते नजर आ रहे है जिसमें जब शाहरुख़ ने राजू हिरानी से उनके लिए फिल्म बनाने के लिए कहा  तो हिरानी ने कहा कि- ‘उनके लिए शाहरुख़ के लिए ‘डंकी’ नाम की फिल्म है’।

हिरानी ने शारुख के साथ काम करने पर कही ये बात ?

इस फिल्म पर काम करने को लेकर कन्फर्म करते हुए राजकुमार हिरानी कहते हैं, “मेरे करियर के दौरान शाहरुख खान हमेशा मेरी विश लिस्ट में रहे हैं और अतीत में मेरे कई बार साथ काम करने की कोशिश करने के बाद, आखिरकार डंकी हमारी साझेदारी के रूप में सामने आई है.

वो फिल्म में जो ऊर्जा, करिश्मा, ह्यूमर और चार्म लाते हैं, वह अद्वितीय है और मैं उस जादू को बड़े पर्दे पर लाने के लिए उत्सुक हूं. ”

बॉर्डर इमिग्रेशन’ के मुद्दे पर बेस्ड

हिरानी ने फिल्म के बारे कुछ बातें बताते हुए बताया की यह फिल्म बॉर्डर इमिग्रेशन के मुद्दे पर बेस्ड होगी। साथ ही ये भी बताया की फिल्म ‘डंकी फ्लाइट’ के मुद्दे पर होगी .

हालांकि, हिरानी ने इस अनाउंसमेंट वीडियो में हिंट दिया है कि इसमें कॉमिडी होगी, इमोशंस भी होगा और रोमांस भी. लेकिन शाहरुख को अपने उस रोमांटिक इमेज से यहां बचना होगा जो अब तक पर्दे पर दिखता आया है।

क्या है ये ‘डंकी फिलाइट?

‘डंकी फ्लाइट’ दो देशों के बीच बॉर्डर का वह अवैध रास्ता है, जिसके जरिए कोई किसी अपने मनपसंद देश में एंट्री ले सके। काफी लोगों को कानूनी तरीके से उनके मनचाहे देशों में एंट्री नहीं मिल पाती और तब कुछ लोग डंकी फ्लाइट की मदद से गैर-कानूनी तरीके से उस देश में पहुंच जाते हैं।

Exit mobile version