Rinku Singh : क्रिकेटर्स की निजी जिंदगी हमेशा से ही लोगों की दिलचस्पी का केंद्र रही है — वो क्या पहनते हैं, क्या खाते हैं, किससे रिश्ते में हैं और कहां छुट्टियां मनाने जाते हैं, ये बातें अक्सर सुर्खियां बन जाती हैं। ऐसे में अगर किसी क्रिकेटर के बारे में ये खबर आए कि वह शादी से पहले ही ‘हनीमून’ पर जा चुका है — और वो भी किसी और की शादी में, तो चौंकना लाज़मी है। यही कुछ किया है टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज़ रिंकू सिंह ने, जिनकी ये अनोखी कहानी अब चर्चा का विषय बन गई है।
फिलहाल रिंकू सिंह एशिया कप के लिए दुबई में हैं और टीम इंडिया का हिस्सा हैं। आज भारत का पहला मुकाबला संयुक्त अरब अमीरात (UAE) से होना है। रिंकू प्लेइंग इलेवन में होंगे या नहीं, इसका फैसला तो मैच के वक्त होगा, लेकिन उससे पहले उन्होंने एक पॉडकास्ट में अपनी पूर्व-शादी हनीमून यात्रा को लेकर जो खुलासा किया, उसने सबको चौंका दिया है।
रिंकू का ‘पहला विदेशी दौरा’
रिंकू सिंह ने बताया कि वह पहली बार भारत से बाहर 2019 में अपने दोस्त नीतीश राणा के हनीमून ट्रिप पर गए थे। उनके साथ राहुल तेवतिया भी थे। रिंकू ने मुस्कुराते हुए बताया कि, “मुझे विदेश जाने का बड़ा शौक था — ये देखने का कि लोग वहां कैसे रहते हैं, क्या खाते हैं।”
यह भी पढ़ें : Uttarakhand में 35 लाख के केले का झमेला, हाई कोर्ट ने BCCI को…
नीतीश राणा चाहते थे कि रिंकू वहां अंग्रेज़ी में बात करे, ऑर्डर करे और खुद को एक्सप्लोर करे। लेकिन रिंकू के लिए ये आसान नहीं था। उन्होंने कहा, “जब मैं एक दुकान पर गया तो इंग्लिश नहीं आई, तो हाथ के इशारों से ऑर्डर दिया।” उनकी ये मासूमियत और अनुभव अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वाकई, ‘अबदुल्ला दीवाना फिरा पराए हनीमून में’ — ये कहावत रिंकू पर एकदम फिट बैठती है।
राजनीति से रिश्ते में क्रिकेट का सितारा
रिंकू सिंह की सगाई 8 जून 2025 को लखनऊ के सेंट्रम फाइव-स्टार होटल में समाजवादी पार्टी की सांसद प्रिया सरोज से हुई थी। इस खास मौके पर राजनीति और क्रिकेट जगत की कई जानी-मानी हस्तियां मौजूद रहीं। उनकी शादी 18 नवंबर 2025 को वाराणसी के एक लग्ज़री होटल में तय थी, लेकिन रिंकू के क्रिकेट शेड्यूल के चलते शादी टाल दी गई। अब उम्मीद है कि दोनों फरवरी 2026 में शादी के बंधन में बंध सकते हैं।
क्रिकेट की दुनिया के उभरते सितारे और राजनीति की दमदार नेता — रिंकू और प्रिया की जोड़ी को लेकर फैंस में खासा उत्साह है। ये मिलन मैदान और संसद दोनों के चर्चित चेहरों का संगम माना जा रहा है, जिसका इंतजार अब बस कुछ महीनों का है।