Bigg Boss 18 : अरफीन के बेघर होने पर सारा हुई बेकाबू, पैरों में गिर कर मांगी माफी, घर में खड़ा करा बखेड़ा

Bigg Boss 18: शनिवार के वार पर अरफीन खान घर से बेघर हो गए है, इसी के चलते प्रोमो में सारा ने घर में बवाल करना शुरू कर दिया और पैरों में गिर कर माफ़ी माँंगते हुए दिखी।

Bigg Boss 18

Bigg Boss 18 : सलमान खान का रियलिटी शो बिग बॉस चर्चाओं का हिस्सा बना हुआ है, हर दिन घरवाले एक दूसरे से भिड़ते हुए नजर आते है और यह लड़ाई झगड़ा दर्शकों को एंटरटेन कर रहा है। इसी बीच बिग बॉस हाउस में सारा बेकाबू होती नजर आयी है। इसके के चलते सारा के पति अरफीन को बिग बॉस हाउस से बेघर कर दिया गया है। शनिवार के वार में अरफीन खान को घर से एलिमिनेट कर दिया गया है। जिससे सारा का सब्र का बांध टूट जाएगा।

सारा ने मांगी माफी

सारा घरवालों के पेरो में गिर कर माफ़ माँगने वाली है, मेकर्स ने लेटेस्ट प्रोमो जारी किया है जिसमे देख गया कि  सारा खान फूट फूटकर रोती दिख रही है। अरफीन ने सारा को गले से लगा लिया, इसी के चलते देखा गया कि सारा अविनाश मिश्रा से माफ़ी माँगती दिख रही है।

पैरों में गिरी सारा (Bigg Boss 18)

सारा अविनाश से माफ़ी मांगने के बाद ऐलिस और ईशा के पैरों में गिर जाती है, सारा पेरो में गुड कर माफ़ी माँगती है, सारा कहती हूँ दिखती है यह मेरे बर्थडे पर नहीं होना चाहिए था, मैं अब बिग बॉस हाउस में नहीं रहना चाहती, एसएचओ में अपने पति के साथ आई थी, सारे घरवालें मतलबी है।

यह भी पढ़े : Bigg Boss 18 : इन घरवालों ने तोड़ा सब्र का बांध, दर्शक हुए बोर, जानें किन कंटेस्टेंट को बर्दाश्त करना हुआ मुश्किल

सारा बुरी तरह रोने लगती है, इसी के चलते अरफीन भी रो पड़ते है। प्रोमो में देखा गया कि सारा को रोते देख रजत दलाल उन्हें गले से लगा लेते है।

यह भी पढ़े : Virat-Anushka: मुंबई में स्पॉट हुए Virushka, साउथ इंडियन फूड का उठाया लुत्फ, क्लिक करवाई फोटो, Viral Photo

Exit mobile version