Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
Birthday Special Akshay Kumar: होटल में वेटर का काम करने से लेकर बॉलीवुड में Khiladi kumar बनने तक का सफर

Birthday Special Akshay Kumar: होटल में वेटर का काम करने से लेकर बॉलीवुड में Khiladi kumar बनने तक का सफर

सारी दुनिया हिली बेंकॉक से दिल्ली, मचा जो शोर बात गली-गली फैली।

लोग मचाएं शोर लुटाए करोड़ अक्षय कुमार तेरे दिल का चोर, कोई नी और मैं जैसे जैकी चैन, मेरे दुश्मन सारे मेरे से दूर रह।

दोस्त कहें मुझे ब्रूस ली, क्योंकि मेरे सा दुनिया में और कोई नहीं, रब्ब रखे तुझे 100 का तू दे मुझे मौका, सुनाऊ तुझे जिंदगी की दास्तां।

ओ देखो कैसे दिल्ली का ये लोंडा आया चांदनी चौक से चाइना।

लोग बोले मुझे बॉलीवुड स्टार नाम मेरा अक्षय कुमार।

नई दिल्ली: बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानि अक्षय कुमार (Akshay Kumar) पर ये लाइने बिल्कुल सही बैठती हैं। 9 सितंबर यानि आज के दिन अक्की अपना 55वां जन्मदिन मना रहे हैं। उनके इस खास दिन पर आज जानेंगे अक्षय कुमार से जुड़ी कुछ खास बातों के बारे में।

Pic Credit @ akshaykumar Instagram

9 सितंबर साल 1967 को पंजाब के अमृतसर में जन्में अक्षय कुमार का पूरा नाम राजीव हरिओम भाटिया (Rajeev Hariom Bhatia) है। अक्षय कुमार का बैकग्राउंड भारतीय सेना (Indian Army) से रहा है। उनके पिता हरिओम भाटिया एक सेना ऑफिसर थे।

Pic Credit @ akshaykumar Instagram

अक्षय कुमार का बचपन दिल्ली के चांदनी चौक में गुजरा। जवानी की दहलीज पर आने के बाद वह मुंबई चले गए। उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा डॉन बॉस्को हाई स्कूल माटुंगा से की। इसके साथ ही वह कराटे भी सीखते रहे। अक्की ने हाई एजुकेशन पाने के लिए गुरू नानक खालसा कॉलेज में एडमिशन लिया, लेकिन पढ़ाई में ज्यादा दिलचस्पी न होने के कारण पढ़ाई उन्होंने बीच में ही छोड़ दी।

Pic Credit @ akshaykumar Instagram

इसके बाद अभिनेता मार्शल आर्ट सीखने के लिए थाईलैंड चले गए और थाईलैंड में रहकर ही उन्होंने पांच सालों तक थाई बॉक्सिंग सीखी। अक्षय कुमार ने तायक्वोंडो में ब्लैक बेल्ट भी हासिल किया हुआ है।

शेफ बनकर किया काम

Pic Credit @ akshaykumar Instagram

अक्षय कुमार से जुड़ी एक खास और रोचक बात के बारे में आपको बताते हैं। आप जानते हैं खिलाड़ी कुमार ने कोलकाता में एक ट्रैवल एजेंसी में काम करने के साथ-साथ ढाका के एक होटल में शेफ के रूप में भी काम किया है। अपने स्ट्रगल के दिनों में अक्षय ने कुंदन के आर्टिफिशियल आभूषण तक बेचे हैं।

Pic Credit @ akshaykumar Instagram

इन सब कामों को करने के बाद अभिनेता ने किसी की राय पर मॉडलिंग का रास्ता चुना, जिसमें सफल होने के बाद उन्होंने कई फिल्मों में बैकग्रआउंड डांसर के रूप में काम करना शुरू किया।

प्रमोद चक्रवर्ती ने दी पहली फिल्म

Pic Credit @ akshaykumar Instagram

फिल्म निर्माता प्रमोद चक्रवर्ती (Pramod Chakraborty) ने अक्षय कुमार को फिल्म दीदार (Deedar) में बतौर मुख्य अभिनेता के तौर पर साइन किया। इसके बाद उनके फिल्मी करियर की शुरूआत हुई।

Pic Credit @ akshaykumar Instagram

साल 2001 की 17 जनवरी को अक्षय कुमार ने बॉलीवुड के  सुपरस्टार कहे जाने वाले अभिनेता राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) की बेटी और एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) से शादी की।

Pic Credit @ akshaykumar Instagram

असल में अक्षय कुमार ने अपने फिल्मी करियर की शुरूआत फिल्म सौगंध से की थी, उसके बाद वो ये दिल्लगी, नमस्ते लंदन, हेरा फेरी, भूल भुलैया, सिंह इज किंग, स्पेशल 26, अंदाज, मुझसे शादी करोगी, धड़कन, एयरलिफ्ट, रुस्तम और केसरी जैसी और भी कई दमदार फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं। अक्षय कुमार का फिल्में करने सिलसिला अभी जारी है।

Exit mobile version