Dipika Kakar: टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ इन दिनों ज़िंदगी के सबसे मुश्किल दौर से गुज़र रही हैं। वो लिवर कैंसर के दूसरे स्टेज से जूझ रही हैं। इस बात की जानकारी दीपिका और उनके पति शोएब इब्राहिम ने खुद सोशल मीडिया और अपने व्लॉग्स के ज़रिए दी थी। शोएब ने बताया था कि दीपिका की हालत नाज़ुक हो गई थी, इसलिए उनकी सर्जरी की तारीख को कई बार आगे बढ़ाना पड़ा।
टली हुई सर्जरी अब आज होगी
शोएब इब्राहिम ने 2 जून को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपडेट दिया कि 3 जून को दीपिका की सर्जरी होगी। उन्होंने लिखा, “दीपी की सर्जरी कल सुबह होगी। ये एक लंबी सर्जरी है और उसे आप सभी की दुआओं और हौसले की बहुत ज़रूरत है। कृपया उसे अपनी प्रार्थनाओं में याद रखें।” दीपिका के लिवर में जो ट्यूमर है, वह करीब टेनिस बॉल के आकार का है। उसे ऑपरेशन के ज़रिए निकाला जाएगा। इससे पहले दीपिका को तेज बुखार और वायरल इंफेक्शन हो गया था, जिस वजह से उनकी तबीयत लगातार बिगड़ती रही और सर्जरी टलती गई।
बेटे रुहान को लेकर है फिक्र
दीपिका एक मां भी हैं, और बीमारी के इस मुश्किल वक्त में बेटे रुहान की चिंता उन्हें अंदर से परेशान कर रही है। उन्होंने एक व्लॉग में बताया कि जब से उन्हें लिवर कैंसर का पता चला है, उन्होंने बेटे से थोड़ा फासला बना लिया है ताकि उसकी सेहत पर असर न पड़े। उन्होंने कहा, “अब रुहान भी समझने लगा है कि मम्मा ठीक नहीं हैं। मगर अच्छा है कि शोएब और पूरा परिवार उसके साथ है। हम सभी मिलकर एक-दूसरे को संभालने की कोशिश कर रहे हैं।”
फैंस भी कर रहे हैं दुआएं
दीपिका की तबीयत को लेकर उनके फैंस भी काफी परेशान हैं। सोशल मीडिया पर सभी उनकी सेहत से जुड़ी अपडेट्स के लिए शोएब के पोस्ट्स का इंतज़ार करते हैं। कमेंट्स में हर कोई यही कहता दिख रहा है कि “दीपिका जल्दी ठीक हो जाएं।”