Sunita Ahuja : बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने अब ब्लॉगिंग की दुनिया में कदम रख लिया है और इस नए अवतार में उनका अंदाज़ फैंस को खूब भा रहा है। सोशल मीडिया पर पहले से ही एक्टिव रहने वाली सुनीता अब एक ब्लॉगर के रूप में सामने आई हैं। 14 अगस्त को उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपने पहले ब्लॉग का टीज़र रिलीज़ किया, जिसमें उनका चुलबुला और बेबाक अंदाज़ देखने को मिला।
बीवी नंबर 1 बनी व्लॉगर नंबर 1?
टीज़र की शुरुआत फिल्म बीवी नंबर 1 के गाने से होती है, और इसके बाद सुनीता खुद को बड़े ही मज़ेदार अंदाज़ में इंट्रोड्यूस करती हैं। बाइक की सवारी से लेकर मंदिर दर्शन और हल्की-फुल्की नोकझोंक तक—टीज़र में सुनीता का हर रंग नजर आता है। उन्होंने अपने वीडियो में अपने हेल्पर महेश को भी बड़े दिलचस्प ढंग से इंट्रोड्यूस किया है। सुनीता ने दर्शकों से अनुरोध किया कि वे उनका वीडियो देखें और उनके यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।
फराह खान ने कहा—‘मोस्ट एंटरटेनिंग बीवी’
सुनीता के इस ब्लॉग को लेकर बॉलीवुड से भी प्रतिक्रियाएं आने लगी हैं। मशहूर डायरेक्टर और कोरियोग्राफर फराह खान ने उनकी तारीफ करते हुए अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर सुनीता का वीडियो शेयर किया और लिखा, “Most Entertaining बीवी!” साथ ही उन्होंने यूट्यूब पर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया और उनके ब्लॉग का लिंक भी शेयर किया।
यह भी पढ़ें : कोई CA, कोई प्रोफेसर — प्रेमानंद महाराज के साथ हर पल नजर…
सिर्फ फराह ही नहीं, बल्कि एक्शन स्टार सुनील शेट्टी भी सुनीता आहूजा के इस नए अंदाज़ से प्रभावित नजर आए। उन्होंने भी इंस्टा स्टोरी के ज़रिए उनके ब्लॉग का टीज़र शेयर किया और उन्हें यूट्यूब की दुनिया में वेलकम किया।