Hrithik Roshan success story : कुछ सालों से बॉलीवुड में नेपोटिज्म यानी भाई-भतीजावाद पर काफी चर्चा हो रही है। कई लोगों का मानना है कि इंडस्ट्री में सिर्फ स्टारकिड्स को मौका मिलता है। हालांकि आज कुछ स्टारकिड्स बॉक्स ऑफिस पर सफल नहीं हो पा रहे, लेकिन एक वक्त ऐसा भी था जब यही स्टारकिड्स सुपरहिट फिल्मों के जरिए लोगों के दिलों पर राज करते थे।इन्हीं में से एक नाम है ऋतिक रोशन का, जिन्होंने ना सिर्फ एक्टिंग से बल्कि अपनी मेहनत और लगन से खुद को इंडस्ट्री का बड़ा सुपरस्टार बना लिया। आपको जानकर हैरानी होगी कि आज ऋतिक रोशन की कुल संपत्ति 3130 करोड़ रुपये है।
अमिताभ को घूरने वाला बच्चा बना सुपरस्टार
एक पुरानी तस्वीर में बच्चा अमिताभ बच्चन को गौर से देखता नजर आता है। वही बच्चा बड़ा होकर बना ऋतिक रोशन इंडियन सिनेमा का बड़ा नाम। ऋतिक ने साल 2000 में अपने पिता राकेश रोशन की फिल्म ‘कहो ना प्यार है’ से डेब्यू किया था। पहली ही फिल्म ने उन्हें रातों-रात सुपरस्टार बना दिया।
इसके बाद उन्होंने कृष, धूम 2, जोधा अकबर, अग्निपथ, काबिल और जिंदगी ना मिलेगी दोबारा जैसी हिट फिल्में दीं, जो आज भी लोगों को पसंद हैं।
कहां-कहां से आती है कमाई?
एक रिपोर्ट के मुताबिक ऋतिक रोशन की कुल संपत्ति 3130 करोड़ रुपये है और वह भारत के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एक्टर्स में से एक हैं। उनकी कमाई के कई सोर्स हैं
ब्रांड एंडोर्समेंट
टीवी शोज
फिल्म प्रोडक्शन कंपनी
रियल एस्टेट में निवेश
सोशल मीडिया
उनका खुद का स्पोर्ट्स और लाइफस्टाइल ब्रांड HRX, जिसकी वैल्यू लगभग 7300 करोड़ रुपये बताई जाती है।
आलीशान जिंदगी के मालिक
ऋतिक का मुंबई में समंदर के किनारे एक शानदार घर है। इसके अलावा लोनावला में उनका फार्महाउस भी है। कारों के शौकीन ऋतिक के पास रोल्स रॉयस घोस्ट सीरीज 2, मर्सिडीज मेबैक और मसारती स्पायडर जैसी लग्जरी गाड़ियां हैं।
उनकी आने वाली फिल्में
ऋतिक को आखिरी बार सिद्धार्थ आनंद की फिल्म फाइटर में देखा गया था, जिसमें उन्होंने लगभग 50 करोड़ रुपये की फीस ली थी। उनकी अगली फिल्म वॉर 2 है, जिसमें जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी भी नजर आएंगे। साथ ही, उन्होंने कृष 4 का भी एलान किया है, जिसे वह खुद डायरेक्ट करेंगे।