नई दिल्ली: अक्सर अपने विवादित बयानों और भड़काऊ टिप्पणी के चलते सुर्खियों में बने रहने वाले अभिनेता कमाल राशिद खान यानि KRK एक बार फिर से चर्चा में हैं। KRK भले ही फिल्म निर्माण और अभिनय के क्षेत्र में फेल रहे हों, लेकिन बॉलीवुड इंडस्ट्री और सेलिब्रिटीज से लेकर राजनीति के मामलों पर सोशल मीडिया पर वो अपनी बेबाक राय रख कर चर्चा में आ जाते हैं।
अब केआरके ने बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) को लेकर तंज कसा है। दरअसल KRK ने सोशल मीडिया के जरिए शाहरुख पर टिप्पणी कर उन्हें फिल्म प्रोडक्शन के बारे में कुछ नहीं जानने वाला बताया है।
कमाल राशिद खान (KRK) ने अपने ट्विटर हैंडल से शाहरुख खान की फिल्म दीवाना (Deewana) को लेकर एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने लिखा, “ कई लोग सोचते हैं कि #Srk फिल्म निर्माण के बारे में सब कुछ जानता है, जबकि यह एक बड़ा झूठ है। #Srk ने आज तक अपनी पहली ब्लॉकबस्टर फिल्म #दीवाना नहीं देखी है, क्योंकि उन्हें फिल्म बनाना पसंद नहीं था। उन्हें 100% यकीन था कि फिल्म एक आपदा बन जाएगी और निर्देशक सब कुछ गलत कर रहे हैं।”
आपको बता दें, ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, जब KRK ने किसी सेलेब पर ऐसा कमेंट किया हो इससे पहले भी वह कई स्टार्स पर इस तरह के कमेंट कर चुके हैं। खुद को फिल्म क्रिटिक बताने वाले KRK बॉलीवुड सेलिब्रिटीज पर निशाना साधते रहते हैं।
हाल ही में अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म पृथ्वीराज चौहान (Prithvi Raj Chauhan) को लेकर केआरके ने ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था, ‘ऐसी फिल्म करने पर अक्षय को शर्म आनी चाहिए। उन्हें अपने भाई की बेटी को उससे शादी करने के लिए किडनैप करना पड़ा। भाई की बेटी अपनी बेटी की तरह होती है। बेटी अपने पिता की इज्जत नहीं करती। ऐसी गंदी फिल्म के लिए थू है।’

बताते चलें कि कमाल राशिद खान (KRK) को लोग सलमान खान (Salman Khan) के बहुचर्चित शो बिग बॉस (Bigg Boss) से जानने लगे थे। वह इस शो के 9वे सीजन में नज़र आए थे। वहीं बात अगर उनके काम की करें तो वह साल 2005 में आई फिल्म सितम (Sitam) देश द्रोही (Deshdrohi 2008) और एक विलेन (Ek Villain 2014) जैसी फिल्मों में अभिनय करते हुए नज़र आए थे।