Nana Patekar and Neelakanti Patekar relationship:बॉलीवुड एक्टर नाना पाटेकर एक बार फिर चर्चा में हैं। वजह है एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता से जुड़ा विवाद, जिसने साल 2018 में ‘मी टू मूवमेंट’ के दौरान काफी सुर्खियां बटोरी थीं। तनुश्री ने उस समय नाना पर यौन शोषण के गंभीर आरोप लगाए थे। हाल ही में तनुश्री ने फिर दावा किया है कि मी टू के बाद से उन्हें लगातार परेशान किया जा रहा है। इस पूरे विवाद के बीच नाना पाटेकर की पर्सनल लाइफ भी एक बार फिर लोगों की नजरों में आ गई है। बहुत से लोग यह नहीं जानते कि नाना पाटेकर की शादी हो चुकी है और उनकी पत्नी नीलाकांति पाटेकर हैं, लेकिन दोनों कई सालों से साथ नहीं रह रहे।
नीलाकांति पाटेकर: एक कामयाब अदाकारा
नाना पाटेकर की पत्नी नीलाकांति पाटेकर मराठी फिल्मों की जानी-मानी एक्ट्रेस रह चुकी हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 1966 में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट की थी और नेशनल अवॉर्ड भी जीत चुकी हैं। लेकिन शादी के बाद उन्होंने एक्टिंग से दूरी बना ली थी। अब उन्होंने लंबे समय बाद विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ से वापसी की है।
नाना और नीलाकांति की अलग जिंदगी
नाना और नीलाकांति की मुलाकात एक मराठी नाटक के दौरान हुई थी। दोनों के बीच दोस्ती हुई और फिर यह रिश्ता प्यार में बदल गया। साल 1978 में उन्होंने शादी कर ली। लेकिन समय के साथ दोनों के बीच कुछ मतभेद हुए और अब दोनों सालों से अलग रह रहे हैं। हालांकि, उन्होंने अब तक तलाक नहीं लिया है।
बेटे मल्हार पाटेकर की लो-प्रोफाइल लाइफ
शादी के कुछ समय बाद नीलाकांति और नाना को एक बेटा हुआ, लेकिन वो बच्चा ढाई साल की उम्र में चल बसा। बाद में उनका एक और बेटा हुआ जिसका नाम मल्हार पाटेकर है। मल्हार फिल्मी दुनिया और मीडिया से दूरी बनाए रखते हैं। हालांकि उन्होंने राम गोपाल वर्मा की फिल्म The Attack of 26/11 में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया है। उनका खुद का प्रोडक्शन हाउस है, जिसका नाम नाना साहब प्रोडक्शन हाउस है।
परिवार से जुड़े सवालों के जवाब
नाना पाटेकर की पत्नी कौन हैं?
नीलाकांति पाटेकर, जो एक नेशनल अवॉर्ड जीत चुकी एक्ट्रेस हैं।
क्या दोनों साथ रहते हैं?
नहीं, वे सालों से अलग हैं लेकिन तलाक नहीं लिया है।
नाना पाटेकर का बेटा कौन है?
उनका बेटा मल्हार पाटेकर है, जो मीडिया से दूर रहते हैं।
क्या मल्हार फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े हैं?
हां, लेकिन कैमरे के पीछे। उन्होंने डायरेक्शन में काम किया है।
क्या नाना पाटेकर ने दोबारा शादी की है?
नहीं, उन्होंने अब तक दूसरी शादी नहीं की है।