Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
एक बार फिर TRP की दौड़ में Anupamaa ने मारी बाजी, नागिन 6 और खतरों के खिलाड़ी नहीं दिखे आस-पास

एक बार फिर TRP की दौड़ में Anupamaa ने मारी बाजी, नागिन 6 और खतरों के खिलाड़ी नहीं दिखे आस-पास

नई दिल्ली: टीवी चैनलों पर प्रसारित होने वाले धारावाहिकों (serials) में अक्सर एक दूसरे से आगे निकले की हौड़ लगी रहती है, जिसके चलते धारावाहिकों के पैमाने को टीआरपी (TRP: Television Rating Point) नाम के आंकडे से मापा जाता है।

हर सीरियल TRP की लिस्ट में खुद को पहले पायदान पर लाने का प्रयास करता है। इतना ही नहीं शो के दर्शकों के हिसाब से हर हफ्ते टीआरपी की लिस्ट सामने आती है।

हाल ही में TRP की लिस्ट सामने आई है, जिसमें इस बार भी अनुपमा (Anupamaa) सीरियल ने बाजी मारी है। रुपाली गांगुली (Rupali Ganguli) और गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) स्टारर ये शो एक बार फिर से TRP की दौड़ में आगे है। इस हफ्ते भी यह शो टीआरपी में नंबर 1 पर बना हुआ है।

वहीं इस लिस्ट में दूसरे पायदान पर सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisikey Pyaar Mein) है। इस सीरियल को 3.8 की रेटिंग मिली है। पता हो कि इस सीरियल में नील भट्ट (Neil Bhatt) ऐश्वर्या शर्मा (Aishwarya Sharma) और आयशा सिंह (Ayesha Singh) मुख्य किरदार में हैं।

इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर धारावाहिक ये है चाहतें (Yeh Hai Chahatein) हैं। गुम है किसी के प्यार में और ये है चाहते इन दोनों सीरियलों के बीच TRP की प्रतिस्पर्धा में कड़ी टक्कर देखने को मिली है।

इमली (Imlie) सीरियल इस लिस्ट में चौथे पायदान पर है। संबुल तौकीर (Sambul tauqeer) और मयूरी देशमुख (Mayuri Deshmukh) स्टारर इस शो को 3.8 की रेटिंग मिली है। साल 2020 में शुरू हुए इस शो को दर्शकों के बीच काफी पसंद किया जाता है।

अंतिम और 5वे स्थान पर है, ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) इस धारावाहिक को 3.6 की रेटिंग मिली है। मालूम हो की यह सीरियल पिछले कई सालों से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है।

TRP की लिस्ट में इन सब के अलावा कुंडली भाग्य (Kundali Bhagya) छठे स्थान पर भाग्य लक्ष्मी (Bhagya Lakshmi) 7वे, बनी शो होम डिलीवरी 8वे, कुमकुम भाग्य (Kumkum Bhagya) 9वे और प्यार का पहला नाम राधा मोहन 10वे पायदान पर है।

Exit mobile version