Bigg Boss 18 : इस टाइम सलमान खान का मोस्ट फेमस रियलिटी शो बिग बॉस चर्चाओं का हिस्सा बना हुआ है, इस सीजन मे बड़े बड़े कलाकार शो मे नजर आ रहे है, इसी के चलते : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक्स सुरक्षाकर्मी लकी बिष्ट को Bigg Boss 18 का ऑफर आया था, लेकिन उन्होनें यह ऑफर रिजेक्ट कर दिया, और न आने का कारण भी बताया…
ऑफर किया रिजेक्ट
लकी बिष्ट नें बताया कि रॉ एजेंट की तरह हमारी ज़िंदगी मिस्ट्री और सिक्योरिटी में घिरी होती है। कम लोगों को यह पता होता है हम लोग कौन है, कभी भी हम अपनी पहचान रिवील नहीं करते, और इन सब चीजों के लिए हमें ट्रेन किया जाता है। हम इस शो से जुड़े हुए हैं, और यह मेरी अपनी पसंद है। मुझे खुशी है कि लोग इसे समझते हैं और समर्थन कर रहे हैं। बता दें कि लकी बिष्ट उत्तराखंड के हल्द्वानी से हैं। उन्होंने बताया कि बिग बॉस के प्रोड्यूसर के साथ मीटिंग के बाद उन्होंने इस शो में हिस्सा लेने का फैसला किया।
यह सितारे है Bigg Boss 18 का हिस्सा
बिग बॉस की बात करें तो इस बार शो में रजत दलाल, दिग्विजय राठी, विवियन डीसेना, एलिस कौशिक, करणवीर मेहरा,अविनाश मिश्रा, ईशा सिंह, , शिल्पा शिरोडकर,चाहत पांडे और श्रुतिका जैसे सितारे नजर आ रहे हैं। शो में शुरुआत से ही काफी बवाल हो रहा है, खासकर राशन को लेकर। बिग बॉस ने इस बार टास्क भी राशन के इर्द-गिर्द ही रखे हैं।
शो के शुरुआती दिनों में शिल्पा और करणवीर के बीच अच्छी दोस्ती देखने को मिली थी, लेकिन अब उनके बीच में लड़ाई होने लगे हैं। दूसरी ओर, अविनाश, ईशा और एलिस के बीच मजबूत दोस्ती देखने को मिल रही है। शो में ईशा की मां भी नजर आएंगी, जिन्हें देखकर ईशा काफी भावुक हो जाएगी।
इसे भी पढ़े : Hania Aamir : शाहरुख-सलमान नहीं, विक्रांत मैसी पर आया इस पाकिस्तानी एक्ट्रेस का दिल