अभिनेत्री रवीना टंडन बॉलीवुड इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस है..रवीना टंडन अक्सर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है.. हाल ही में, जब एक यूजर ने रवीना टंडन से मुंबई के मिडिल क्लास के संघर्ष के बारे में पूछा, तो रवीना ने सोशल मीडिया पर अपनी किशोर उम्र के उन संघर्ष भरे दिनों का जिक्र किया..
लोकल ट्रेन और बस से सफर किया
उन्होंने अपना दुख सुनाते हुए ट्वीट किया, ‘टीनेजर्स के दिनों में आम लोगों की तरह लोकल ट्रेन और बस से सफर किया करती थीं..रवीना ने बताया कि इस दौरान वह कई अजनबियों की छेड़छाड़ का शिकार हुई हैं..चुटकी ली गई और वह सब कुछ हुआ, जिससे ज्यादातर महिलाएं गुजरती हैं..

इस पर एक अन्य यूजर ने रवीना टंडन से पूछ लिया कि उन्होंने आखिरी बार लोकल ट्रेन में कब सफर किया, जो वह मेट्रो के खिलाफ हैं? इस पर रवीना ने एक बार फिर अपने साथ हुए शारीरिक शोषण का खुलासा किया..
1992 में खरीदी थी पहली कार

उन्होंने लिखा, ‘1991 तक मैंने इस तरह यात्रा की और एक लड़की होने की वजह से आप जैसे बिना नाम वाले ट्रोलर्स ने मुझे शारीरिक रूप से परेशान किया..काम शुरू करने से पहले मैंने सफलता देखी और अपनी पहली कार मैंने 1992 में खरीदी
पर्यावरण के लिए उठाई आवाज


वो फिल्मी दुनिया के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर भी अपनी राय देती है..रवीना प्रकृति प्रेमी है..वह हमेशा पर्यावरण के लिए आवाज उठाती है..यह पूरी बात रवीना ने ‘आरे मेट्रो 3 कारशेड’ प्रोजेक्ट के मसले पर कही है..इसके बाद कुछ यूजर्स उन्हें ट्रोल करने लगे तो रवीना ने उनका भी मुंह बंद करा दिया ..
रवीना ने कहा कि विकास का स्वागत है..लेकिन, हम सिर्फ एक प्रोजेक्ट के लिए जिम्मेदार नहीं हैं..बल्कि जितने भी पर्यावरण/वन्यजीवों की सुरक्षा के स्थान जंगल हम काट रहे हैं, उन सभी के लिए हमें जिम्मेदार होना पड़ेगा..