Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
10 मिलियन फॉलोअर्स होने की खुशी में Riva Arora की मां Nisha Arora ने गिफ्ट की 44 लाख की कार

10 मिलियन फॉलोअर्स होने की खुशी में Riva Arora की मां Nisha Arora ने गिफ्ट की 44 लाख की कार

नई दिल्ली: साल 2019 में  आई फिल्म उरी द सर्जिकल स्ट्राइक (Uri: The Surgical Strike) से फेम पाने वाली एक्ट्रेस रीवा अरोड़ा (Riva Arora) को आज यंग जेनरेशन का लगभग हर शख्स जानता है। छोटी सी उम्र में इस यंग एक्ट्रेस ने काफी शोहरत हासिल कर ली है।

Photo Credit @ rivarora_Instagram

यहां क्लिक कर देखें https://www.instagram.com/reel/CqA5CBzJoRU/?utm_source=ig_web_copy_link

Photo Credit @ rivarora_Instagram

रीवा आज जिस मुकाम पर पहुंच चुकी है वहां पहुंचने में लोगों को काफी समय लग जाता है। खैर उनकी काबिलियत की बात फिर कभी करेंगे। अब आपको बताते हैं आखिर क्यों ये एक्ट्रेस एक बार फिर से चर्चा में है। 13 साल की रीवा अरोड़ा की खुशी इस वक्त सातवें आसमान पर है।

Photo Credit @ rivarora_Instagram

बता दें, कि कुछ दिन पहले ही रीवा ने अपने इंस्टाग्राम पर 10 मिलियन फॉलोअर्स पूरे किए है। रीवा की इस सफलता से खुश होकर उनकी मां निशा अरोड़ा (Nisha Arora) ने 44 लाख की लग्जरी कार रीवा को तोहफे में दी है। जी हां चमचमाती हुई नई Audi Q3 SUV पाकर रीवा की खुशी का ठिकाना नहीं है।

Photo Credit @ rivarora_Instagram

अपनी इस खुशी को रीवा अरोड़ा ने सोशल मीडिया पर अपने सभी फैंस के साथ शेयर किया है। नई कार के साथ अपनी पिकचर्स शेयर करते हुए कैप्शन में उन्होंने लिखा है, “मुझे पता है कि मुझे देर हो गई है, लेकिन मैंने आखिरकार अपने 10 मिलियन इस्टा परिवार को @nishriv_ और @jyotiwadhwa._ के अपने नए उपहार @audin के साथ मनाया। आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। मैं आप लोगों से बहुत प्यार करती हूं। अपनी खुशी को मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकती। आपके बिना शर्त प्यार और स्पोर्ट के लिए मेरे 10.6 मिलियन इंस्टा परिवार को धन्यवाद।”

Exit mobile version