Lawrence Bishnoi : लॉरेंस ग्रुप से जुड़े गैंगस्टर हैरी बॉक्सर का एक धमकी भरा ऑडियो सामने आया है, जिसमें कपिल के रेस्टोरेंट पर फायरिंग की वजह बताई गई है। ऑडियो में हैरी ने दावा किया कि कपिल ने अपने नेटफ्लिक्स शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ सीजन 2 के पहले एपिसोड में सलमान खान को गेस्ट के तौर पर बुलाया था, जिससे गैंग नाराज़ हो गया। इसी नाराज़गी के चलते उनके कैफे पर फायरिंग कराई गई।
ऑडियो में हैरी बॉक्सर ने धमकी देते हुए कहा –
“कपिल शर्मा के रेस्टोरेंट पर फायरिंग इसलिए की गई क्योंकि उसने सलमान को शो के पहले एपिसोड में बुलाया था। अब अगली बार कोई डायरेक्टर, एक्टर या प्रोड्यूसर अगर सलमान के साथ काम करेगा, तो उसे चेतावनी नहीं दी जाएगी, सीधे गोली मारी जाएगी। मुंबई में ऐसा डर पैदा करेंगे, जैसा किसी ने सोचा भी नहीं होगा।”
इतना ही नहीं, हैरी ने बॉलीवुड की पूरी इंडस्ट्री को निशाना बनाते हुए कहा –
“अगर कोई छोटा या बड़ा कलाकार, डायरेक्टर, या कोई भी सलमान के साथ काम करेगा, तो हम उसे नहीं छोड़ेंगे। जो भी सलमान का साथ देगा, वो अपनी मौत खुद बुलाएगा। चाहे हमें कितनी भी हद पार करनी पड़े, हम पीछे नहीं हटेंगे।”
सलमान से पुरानी दुश्मनी
कपिल शर्मा को मिली धमकी ने फिल्म इंडस्ट्री में खलबली मचा दी है। लॉरेंस बिश्नोई और सलमान खान के बीच दुश्मनी कोई नई नहीं है। काले हिरण शिकार मामले के बाद से लॉरेंस, सलमान के पीछे पड़ा है। उसने कई बार अभिनेता पर जानलेवा हमला करवाने की कोशिश की है। सलमान के घर के बाहर फायरिंग करवाई गई, जिसके बाद से उनकी सुरक्षा बेहद कड़ी कर दी गई है। अब वह केवल बुलेटप्रूफ गाड़ियों में ही सफर करते हैं।
यह भी पढ़ें : ये 5 बॉलीवुड सितारे लगते हैं रिश्ते में भाई-बहन, क्या आप…
लॉरेंस की यह मांग रही है कि सलमान खान उसके समाज से सार्वजनिक रूप से माफी मांगें, लेकिन सलमान ने हमेशा इन धमकियों को नजरअंदाज किया है। एक इंटरव्यू में उन्होंने इन धमकियों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था:
“ये सब भगवान, अल्लाह के हाथ में है। जितनी उम्र लिखी है, उतनी ही जिएंगे।”
वर्कफ्रंट पर सलमान का फोकस बरकरार
इन गंभीर धमकियों के बावजूद सलमान खान अपने काम में व्यस्त हैं। वे लगातार फिल्में कर रहे हैं और इंडस्ट्री में सक्रिय बने हुए हैं। हालांकि, उनकी सुरक्षा में कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही। कपिल शर्मा के रेस्टोरेंट पर हुआ हमला और धमकी भरा ऑडियो सामने आने के बाद से बॉलीवुड में भय का माहौल है। लेकिन यह भी साफ है कि सलमान और उनके करीबी लोग डर कर पीछे हटने को तैयार नहीं हैं।