Shah Rukh Khan : बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के लिए आज का दिन बेहद खास है। क्योंकि उन्हें आज अपने 33 साल के करियर में पहला नेश्नल अवॉर्ड दिया गया है। आपको बता दें कि उन्हें ये अवॉर्ड 2023 में आई उनकी फिल्म जवान में उनके शानदार एक्ट के लिए दिया गया है इस फिल्म में अपनी एक्टिंग से सभी फैंस का दिल जीत लिया है जिसके चलते उन्हें बेस्ट एक्टर के रूप में नेश्नल अवॉर्ड से नवाज़ा गया है।
वीडियो पोस्ट कर सबको कही थैंक्यू
किंग खान ने खुद को मिला ये सम्मान विक्रांत मैसी के साथ शेयर किया जिन्हें विधु विनोद चोपड़ा की 12वीं फेल में उनकी भूमिका के लिए ये पुरस्कार मिला है। इसी अवॉर्ड के लिए उन्होंने सभी का शुक्रियादा करते हुए एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें उनके हाथ पर प्लास्टर चढ़ा हुआ है। और शाहरुख अपने राष्ट्रिय पुरस्कार के लिए सरकार, सभी जूरी मैंबर्स, अपनी टीम और फैमिली को धन्यवाद कहते हुए नज़र आ रहे हैं।
नेश्नल अवॉर्ड मिलने से भावुक हुए शाहरुख
नेश्नल अवॉर्ड मिलने के बाद शाहरुख भावुक दिखाई दिए। और उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट क्या जिसमें उन्होंने कहा, “कहने की ज़रूत नहीं है कि मैं ग्रेटिट्यूड और विनम्रचा से अभिभूत हूं। राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित होना एक ऐसा पल है जिले मैं जीवन भर संजो कर रखूंगा। जूरी अध्यक्ष और सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय और उन सभी तो बहुत-बहुत धन्यवाद जिन्होंने सोचा की मैं उस सम्मान के ले योग्य हूं।“
यह भी पढ़ें : अमेरिका ने 7 महीने में निकाले 1700 से ज्यादा भारतीय, पंजाब-हरियाणा…
शाहरुख ने एक हाथ से किया अपना आईकॉनिक पोज़
शाहरुख ने अपनी वीडियो में लास्ट में कहा कि सभी का चियर्स के लिए टियर्स के लिए और पॉजिंग और अपनी स्क्रॉलिंग में मुझे देखने के लिए शुक्रिया…शाहरुख बोले कि ये अवॉर्ड आपके लिए है इसी के साथ हर अवॉर्ड आप ही के लिए है। मैं अपनी बाहें फैलाकर अपना प्यार आपके लिए बयां करना चाहता हूं… लेकिन मैं मजबूर हूं पर कोई नहीं, प सभी तैयार रहिए मुझे दोबारा देखने के लिए मैं थिएटर में कमबैक ज़रूर करूंगा और जल्द ही स्क्रीन पर भी तब तक के लिए एक हाथ से ही कर देता हूं। रेडी!