Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
साल की सबसे बड़ी फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ के कुछ दिलचस्प तथ्य, होंगे तीन भाग ....

साल की सबसे बड़ी फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ के कुछ दिलचस्प तथ्य, होंगे तीन भाग रिलीज़, दीपिका पादुकोण भी होंगी फिल्म का हिस्सा

आपको पता हो तो फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ इस साल की सबसे बडी फिल्म हैं. फिल्म में आलिया भट्ट और रणबीर कपूर लीड रोल में नजर आएगें. अयान मुखर्जी इस फिल्म पर पिछले 9 साल से काम कर रहे हैं.और अब जाकर ये फिल्म 9 सितंबर को रिलीज होने वाली हैं.इसे करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन्स, स्टारलाइट पिक्चर्स और प्राइम फोकस समेत स्टार स्टूडियोज ने प्रोड्यूस किया है. आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की इस फिल्म का बजट 410 करोड़ रुपये है. इसमें स्टार कास्ट की फीस से लेकर पब्लिसिटी और मार्केटिंग यानि सभी प्रकार की लागत शामिल हैं .और ये फिल्म बड़े पर्दे पर 9 सितंबर यानि आज रिलीज होगी

स्पेशल इफेक्ट्स और वीएफएक्स

सुनने में आया हैं की इस फिल्म की टिकट्स की रेंज थोड़ी ज्यादा होने वाली हैं। अयान मुखर्जी की यह फिल्म कई भाषाओं में रिलीज होने वाली है. इसे आप 2डी, 3डी, आईमैक्स 3डी और 4डीएक्स 3डी में देख सकते हैं. स्पेशल इफेक्ट्स और वीएफएक्स की वजह से ही फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ काफी बड़े पैमाने पर बनी है.इस कारण इसका बजट भी ज्यादा हैं.तो चलिए आज हम आपको इस फिल्म के ऐसे तथ्य बताएगे जिसके बारे में कोई नहीं जानता है।

ये हैं फिल्म से जुड़े कुछ इंट्रेस्टिंग फैक्ट्स-

1.फिल्म का टाइटल ब्रह्मास्त्र से पहले ड्रैगन था।


2. अयान मुखर्जी ने फिल्म की स्टोरी पर 9 साल काम किया हैं। तब जा कर अब ये 9 सितंबर को रिलीज़ होगी।


3 .ब्रह्मास्त्र के तीन पार्ट्स होने वाले हैं जिसमें पूरे 10 साल लगेंगे। पहला पार्ट ब्रह्मास्त्रः शिवा 2022 सितंबर में रिलीज हो रहा हैं. और बाकी दो पार्ट्स के लिए आपको अगले 10 सालों तक इंतज़ार करना होगा


4 .फिल्म शमशेरा में रणबीर लंबे बालों में नजर आ चुके हैं। पर फिल्म ब्रह्मास्त्र में भी रणबीर कपूर ने अपने बाल भी बढ़ाए थे, हालांकि बाद में उन्होंने शूटिंग शुरू होने से ठीक पहले इस आइडिया को ड्रॉप कर दिया गया था।वरना इस फिल्म में रणबीर का लुक 13वीं शताब्दी के उर्दू राइटर रूमी से प्रेरित होने वाला था.


5 .अयान मुखर्जी की यह फिल्म कई भाषाओं में रिलीज होने वाली है.फिल्म को हिंदी, तमिल तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ भाषाओं में रिलीज किया जाएगा।।6.2022 से पहले इस फिल्म को 2016 में रिलीज किया जाने वाला था, हालांकि इसे पोस्टपोन करते-करते अब 6 साल बाद रिलीज किया जा रहा है।

7.ब्रह्मास्त्र के अगले पार्ट्स में नए -नए किरदारों का परिचय होगा।


8 .फिल्म के औरआने वाले पार्ट्स में बॉलीवुड के कई बड़े सितारे भी नजर आने वाले हैं। सुनने में आ रहा हैं कि अगले पार्ट्स में दीपिका पादुकोण भी सुपरपावर्स के साथ दिखेंगी, इसी के साथ माधुरी और काजोल भी अगली फिल्म में नजर आने वाली हैं

अब ये देखना दिलचस्प होगा कि अयान मुखर्जी की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’410 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर पाती है या नहीं ?देखते हैं इस फिल्म पर बॉयकॉट ट्रेंड का असर पडता हैं या नहीं ? क्योकि इस बार जनता ठान रखा हैं कि वो बॉलिवुड को बॉयकॉट करके ही मानेगीं. तो क्या लगता हैं आपको फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ फ्लॉप होगी या हिट ? क्या जनता पसंद करेगी इसे या होगा बहिष्कार ?

ये भी देखिये :-हानिया आमिर: 20 से 22 लड़कों ने एक लड़की का गैंगरेप किया, पाकिस्तानी न्यूज चैनल क्यों छुपा रहे हैं ये खबर

Exit mobile version